You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

‘कॉलेज छात्रों के लिए’ अपने पसंदीदा नायकों से प्रेरणा लेने हेतु प्रतियोगिता

Start Date: 06-04-2020
End Date: 21-05-2020

हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान COVID-19 का मुकाबला करने के ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान COVID-19 का मुकाबला करने के लिए हमारे अन्य सेनानियों और वास्तविक जीवन के नायकों, हमारे डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मचारियों, पुलिस, स्वच्छता कर्मचारियों आदि के साथ निरंतर कंधे से कंधा मिलाकर परिश्रम कर रहे हैं। इस कठिन समय के दौरान, वह चाहते हैं कि कॉलेजों में पढ़ने वाले हमारे युवा छात्र जिन्होंने किसी भी महापुरुष के जीवन की कहानी, जीवनी, किसी नेता, रोल मॉडल, नायक से जो भी प्रेरणादायक और सकारात्मक सीखा हो हमारे साथ साझा करें।

हमें आज यह सीखने की जरूरत है कि इतिहास में हमारे सभी नायकों और महापुरुषों ने कठिन से कठीन समय का धैर्य के साथ सामना किया और अपने आत्मबल और संयम से उन्होंने इसे हराया और सफल भी हुए। COVID-19 संक्रमण से लड़ने के लिए दिन-रात काम करने वाले हमारे नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए, हम आपसे कोई भी एक किताब से एक सकारात्मक बात जो आपने सीखी हो हमसे साझा करने का आग्रह करते हैं।

अपने नाम, कक्षा और ई-मेल पते के साथ किताब का पसंदीदा अंश, जिससे आपने कुछ प्रेरक सीखा हो उसे 100 शब्दों में लिखकर mp.mygov.in पर अपलोड करें।

लॉकडाउन के बाद चयनित विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी एवं उन्हें प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

All Comments
Total Submissions ( 240) Approved Submissions (106) Submissions Under Review (134) Submission Closed.
Reset
106 Record(s) Found
3750

JAMNA PRASAD AHIRWAR 5 years 1 month ago

Name:JAMNA PRASAD AHIRWAR
Class B.E(Mechanical branch) Vikram University Ujjain MP
मैं Dr.APJ Abdul Kalam sir से बहुत प्रेरित हूं
(Teacher, Scientist, Missile man of India, President of India)
1.अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हो, तो पहले सूर्य की तरह जलना होगा।
2.इससे पहले कि सपने सच हों, आपको सपने देखने होंगे।
3.सपने वो नहीं जो आप नींद में देखें, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।

1500

ER Ankit Agrawal 5 years 1 month ago

नमस्कार, मेरा नाम अंकित अग्रवाल है मेरी ईमेल- ankit.agr1995@gmail.com है।ही मै एक हिंदी लेखक ओमप्रकाश बाल्मीकी की किताब झूठन को पढ़ रहा हूँ। जिसमें उन्होंने हमारे भारत देश मै फैले समाजबाद को दर्शाया हैं। जों की बकाई मै आज भी देखा जा सकता है। किताब को पढ़कर मुझे उससे यही प्रेरणा मिली के मेरा समाज को देखने का द्रष्टिकोड बदल गया। मुझे समाज मै सोशल डिस्टन्सिंग से समाज से समाज मै छुआछूत कम होती दिखाई दे रही है। जिससे हर समाज के लोगों का ध्यान साफ़ सफ़ायी की ओर बड़ता दिखता है।

650

Rishabh sharma 5 years 1 month ago

I would like to tell you about the personality who inspired me the most Mr. Atal Bihari Vajpayee ji.
I learnt many things from him like how one should never give up in its life and also how one should try to beat all difficulties arises in its life. He also taught us what does the true patriotism means and how indian should feel proud on Indian culture and its language and He also made the realise the power of India by making india a Nuclear Power.
At last Mr. Atal Bihari Vajpayee ji is great

File: 
12800

Sunil Porwal 5 years 1 month ago

गांधी जी के विचारों से परिपूर्ण अंश प्रस्तुत कर रहा हूं।
जिसमें गांधी जी मनु को एक पेंसिल के
टुकड़े की कीमत सोने के टुकड़े से करते
हुए समझाते हैं कि जीवन में एक छोटी
वस्तु का महत्व बहुमूल्य है, हो सकता है
यह वस्तु किसी गरीब बालक के लिए
वरदान भी साबित हो , इसलिए प्रत्येक
वस्तु का उपयोग भी महत्वपूर्ण हैं ।

- सुनील पोरवाल ,मनासा ,जिला - नीमच
(म. प्र.), मो.7447063307
ईमेल- sunil.porwal1511@gmail.com
कक्षा -B.com 2nd year
किताब - मैं महात्मा नहीं हूं ।

800

Ajay Malviya 5 years 1 month ago

देश की सफाई एकमात्र सफाई
कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं है
क्या इस में नागरिकों की कोई भूमिका नहीं है
हमें इस मानसिकता को बदलना होगा
……नरेंद्र मोदी
जो परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते हैं वह सबसे पहले अपने आप में लागू करें।
……………..महात्मा गांधी।

27640

Sujit Kumar Panda 5 years 1 month ago

I learn from Dr APJ
You see God helps only people who work hard. That principle is very clear.
You don’t know what is in the future, but make sure you work hard for it. This can only be achieved if you are always prepared to face the challenges. Good and bad are the two faces of the same coin. Work hard to achieve your best and never let yourself down.