- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
‘कॉलेज छात्रों के लिए’ अपने पसंदीदा नायकों से प्रेरणा लेने हेतु प्रतियोगिता
हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान COVID-19 का मुकाबला करने के ...

हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान COVID-19 का मुकाबला करने के लिए हमारे अन्य सेनानियों और वास्तविक जीवन के नायकों, हमारे डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मचारियों, पुलिस, स्वच्छता कर्मचारियों आदि के साथ निरंतर कंधे से कंधा मिलाकर परिश्रम कर रहे हैं। इस कठिन समय के दौरान, वह चाहते हैं कि कॉलेजों में पढ़ने वाले हमारे युवा छात्र जिन्होंने किसी भी महापुरुष के जीवन की कहानी, जीवनी, किसी नेता, रोल मॉडल, नायक से जो भी प्रेरणादायक और सकारात्मक सीखा हो हमारे साथ साझा करें।
हमें आज यह सीखने की जरूरत है कि इतिहास में हमारे सभी नायकों और महापुरुषों ने कठिन से कठीन समय का धैर्य के साथ सामना किया और अपने आत्मबल और संयम से उन्होंने इसे हराया और सफल भी हुए। COVID-19 संक्रमण से लड़ने के लिए दिन-रात काम करने वाले हमारे नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए, हम आपसे कोई भी एक किताब से एक सकारात्मक बात जो आपने सीखी हो हमसे साझा करने का आग्रह करते हैं।
अपने नाम, कक्षा और ई-मेल पते के साथ किताब का पसंदीदा अंश, जिससे आपने कुछ प्रेरक सीखा हो उसे 100 शब्दों में लिखकर mp.mygov.in पर अपलोड करें।
लॉकडाउन के बाद चयनित विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी एवं उन्हें प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
U.V. Tech 5 years 2 months ago
खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद को दूसरों की सेवा में खो दो।
– महात्मा गांधी
नाम - उमेश वंजारी
कक्षा - B.B.A. 2nd sem.
कॉलेज - एतश कॉलेज , पांढुर्णा 480334
जिला. - छिंदवाड़ा
Ayush Tamrakar 5 years 2 months ago
Name- Ayush tamrakar
Class- B.sc.3rd year
Email address- atamrakar287@gmail.com
Mo.no.7566636574
देशभक्ति-
कोरोना महामारी से लड़ने वाले वीर योद्धाओं को नमन
श्री मैथिलीशरण गुप्त जी के अनुसार-
"जिसको न निज-गौरव तथा निज देश का अभिमान है।
वह नर नहीं, नर पशु निरा है, और मृतक समान है"
अर्थात-
देशभक्ति मानव मात्र का धर्म है। इसके बिना मानव पशु के समान होता है।
देशभक्ति मनुष्य के रक्त में होती है।तभी तो रक्त के अंतिम बूंद एवं अपनी अंतिम सांस तक देश भक्त देश के लिए जीवित रहता है-
Aaditya Joshi 5 years 2 months ago
स्वामी विवेकानंद जी के जीवन में अनेको चुनोतियो का सामना की था,ये हम सभी जानते है , उन्ही के चरित्र वर्णन में उनके बचपन की एक कहानी है कि वे बंदरो से किस प्रकार भयभीत हो जाते है और भागने लगते है जिस पर उनकी गुरु उन्हें समझती है कि मुसीबतो से डट कर सामना करना चाहिए ना कि उससे भागना चाहिये,यही शिक्षा आज हम covid-19 से मुकाबला करने के लिए उपयोग में लेना चाहिए हमे बिना घबराएं इस महामारी से मुकाबला करना चाहिए उसके लिए सभी नियमो को संपूर्ण रूप से पालन करना चाहिये।नही करेंगे हम कोई चूक बीमारी जाएगी रु
Sandesh Dilip Borse 5 years 2 months ago
“जाओ, शिक्षा प्राप्त करो
आत्मनिर्भर बनो, मेहनती बनो
काम करो – ज्ञान और धन इकट्ठा करो,
बिना ज्ञान के, सब खो जाता है
हम ज्ञान के बिना, पशु बन जाते हैं,
बैठो बेकार नहीं, जाओ, शिक्षा प्राप्त करो
दीन दुखियों के, दुखों का अंत करें,
आपको सीखने का एक सुनहरा मौका मिला है,
इसलिए जाति की जंजीरों को तोड़ना सीखो।”- कविता सावित्रीबाई फुले देश की प्रथम महिला शिक्षक और हेडमास्टर थी और देश का सम्मान।
Akanksha Tomar 5 years 3 months ago
महात्मा गाँधी समुच्च मानव जाति के लिए मिशाल हैं। उन्होंने हर परिस्थिति में अहिंसा और सत्य का पालन किया और लोगों से भी इनका पालन करने के लिये कहा। उन्होंने अपना जीवन सदाचार में गुजारा। वह सदैव परम्परागत भारतीय पोशाक धोती व सूत से बनी शाल पहनते थे। सदैव शाकाहारी भोजन खाने वाले इस महापुरुष ने आत्मशुद्धि के लिये कई बार लम्बे उपवास भी रक्खे। मोहनदास ने स्वाभाविक रूप से अहिंसा, शाकाहार, आत्मशुद्धि के लिए व्रत और विभिन्न धर्मों और पंथों को मानने वालों के बीच परस्पर सहिष्णुता को अपनाया।
Ipshita Vaishnav 5 years 3 months ago
Mene mere jivan ki prerna Dr APJ abdul kalam ji se li hai mene ek baat padi thi un ke jiwan ki wo kitne garib ghar se the unhone kitni mehnat ki aur ISRO jesi space agency india ko di aur wo humare PM bhi bane unhone bhut mehnat ki hai APJ abdul kalam Humesha mere roll model rahege
Mahesh Dangi 5 years 3 months ago
Swami vivekanand's are giving a very deep truth for human life.Humen can accpet his path.His giving a mantra (three word) .
1) purity (pavitrata)
2) non-selfishty (nisavrta)
3) belive (vishwas)
There are three regardtion of swami vivekanand in my very rare life.
Thanks to all
Mahesh Dangi
Deepak Patel 5 years 3 months ago
I am sharing the story of Chhatrapati Shivaji Maharaj,when Shivaji got impreasoned by Aurangzeb no body even thought that anyone can escape from the preason,but Shivaji was a brave, intelligent,deplimatic and a great leader.He planned to escape so he performed a darama of illnesses and after a week he declared himself fit and said that he wanted to distribute sweents to poor as a sign of gratitude to God,sweets were made in prison and sent out for distribution and shivaji escaped in container
Vijay dashrath ghatode 5 years 3 months ago
स्वामी विवेकानंद जी कहा – यदि तुम कभी किसी चीज से भयभीत हो, तो उससे भागों मत, पलटो और सामना करों। वास्तव में, यदि हम अपने जीवन में आये समस्याओं का सामना करे तो यकीन मानिए बहुत सी समस्याओं का समाधान हो जायेगा।
इसी प्रकार हम सब मिलकर कोरोना महामारी से डटकर लङेगे ; इस समस्या का सामना करेगें तो निश्चित रुप से हम इस विश्वरुपी समस्या को समाप्त करने मे कामयाब होगें ।
SHUBHENDU DWIVEDI 5 years 3 months ago
आईये भगत सिंह की डायरी के कुछ पन्ने उलटकर देखें
भगत सिंह ने एक चिट्ठी में लिखा था
“मेरा जीवन एक महान उद्देश्य के लिए समर्पित है और वह है देश की स्वतंत्रता। इसलिए कोई भी आराम या सांसारिक सुख मुझे नहीं लुभाता।”
आज इस कठिन परिस्थितियों में हमारे सफाई कर्मी , डॉक्टर , नर्स, नेता, सरकारी कर्मचारी,सरकार,मीडिया और हजारों ऐसे जो किसी को पता नहीं उन सभी हो नमन उनके सहाश ये भी एक क्रांतिकारी कि भाती इस समय हमारे लिए काम कर रहे है सलाम इनके जज्वों को।
उन्हें यह फ़िक्र है हरदम नयी तर्ज़-ए-ज़फ़ा क्