You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

‘अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस’ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

Start Date: 16-04-2019
End Date: 03-07-2019

विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों के साथ-साथ मध्यप्रदेश हमारे ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों के साथ-साथ मध्यप्रदेश हमारे राष्ट्रीय पशु बाघ के लिए विशेष रूप से पूरे विश्व में जाना जाता है। देश भर में मध्यप्रदेश को बाघों के गढ़ के रूप में भी पहचाना जाता है क्योंकि दूसरे राज्यों की तुलना में प्रदेश के जंगलों, वन्यजीव राष्ट्रीय उद्यानों और अभ्यारण्यों में बाघों के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण किया गया है।

बाघ एक ऐसा वन्य प्राणी है जो पारिस्थितिक तंत्र के विकास और विविधता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक ऐसा शिकारी जो खाद्य श्रृंखला और वनस्पतियों के बीच निरंतर संतुलन बनाए रखने में सहायता करता है; इसलिए वनों में बाघों की उपस्थिति पारिस्थितिक तंत्र को बनाये रखने के लिए अति आवश्यक है।

प्रदेश में 11 राष्ट्रीय उद्यान और 24 वन्यजीव अभ्यारण्य हैं, जहां वन विभाग द्वारा अपने विभागीय अमले और विभिन्न सहयोगी संस्थाओं और जन समुदायों की सहायता से निरंतर बाघों के संरक्षण एवं उनके आवासों के प्रबंध की दिशा में काम किया जा रहा है। यही वजह है कि यहाँ का वन्यजीव समृद्ध और विविध है।

मध्यप्रदेश शासन की संस्था- मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी ‘International Tiger day 29 जुलाई, 2019’ के अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। सभी भारतीय नागरिकों से इस प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को हमारे राष्ट्रीय पशु बाघ की विरासत और उसकी सुरक्षा के प्रति संवेदनशील व जागरुक बनाना है।

प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि को www.mp.mygov.in पर ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। चयनित प्रविष्टियाँ MPMyGov के सोशल मीडिया चैनलों में कलात्मक रचनाओं के रूप में दिखाने के साथ ही पोस्टर के रूप में भी छापा जायेगा एवं प्रविष्टियों को विजेताओं के नाम के साथ विभाग द्वारा उपयोग किया जायेगा।
विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप प्रशस्ति पत्र या मेमेंटो दिए जाएंगे।

नियम एवं शर्तें:
• प्रतिभागी को अपनी प्रविष्टि के साथ अपना नाम, जिले का नाम, ई-मेल एड्रेस, फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• देश का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकता है।
• सभी प्रविष्टियाँ मूल होनी चाहिए।
• पोस्टर में उपयोग किया जाने वाला Text एवं Artwork हिंदी और अंग्रेजी में अलग-अलग होना चाहिए।
• कृपया अपने पोस्टर को PDF/JPEG या PNG फॉर्मेट में अपलोड करें।
• चयन हेतु एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• पोस्टर की अवधारणा को समझाने के लिए स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें (अधिकतम 100 शब्दों में)।
• अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जायेगा ।
• सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी द्वारा बनाई गई एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं पैनल का अंतिम निर्णय ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार विभाग के पास सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन
नहीं करती है।

All Comments
Total Submissions ( 72) Approved Submissions (61) Submissions Under Review (11) Submission Closed.
Reset
61 Record(s) Found

Vardhaman jain 6 years 4 months ago

विश्व स्तर मे वाघो की जनसंख्या बहुत तेजी से कम हो रही है वाघो की घटती हुई जनसंख्या विश्व के साथ साथ भारत के लिए भी एक बड़ी समस्या है। भारत और विश्व दोनों ही जगह WWF(World Wildlife Fund) और Project Tiger की मदद से वाघो की जनसंख्या को बचाने की कोशिश की जा रही है।
खासकर भारत जैसे देश में वाघो की जनसंख्या को बढाने करने के लिए Project Tiger को एक महत्वपूर्ण भूमिका दी जा रही है।इसमें अहम भूमिका हमारा मध्यप्रदेश निभाता है,क्योंकि यहा सबसे ज्यादा वाघ हैं।
धन्यवाद

File: 

Shailendra Sulakhe 6 years 5 months ago

paaristhitiki tantra ko बंगाल बाघ, या रॉयल बंगाल टाइगर, बाघ की आठ बड़ी प्रजातियों में से एक है, जो कि भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में पाई जाती है। बंगाल के शेर, या रॉयल बंगाल बाघ (Panthera tigris tigris, [1] पहले Panthera tigris bengalensis), भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान को बाघ देशी की एक उप है। बंगाल बाघ सबसे बाघ प्रजाति के कई है - भारत में 1411 में अनुमानित जनसंख्या, 200 बांग्लादेश में, rakhnaa h jeev jantu ki ghatti sankhyaa roknaa h

File: