- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
‘अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस’ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों के साथ-साथ मध्यप्रदेश हमारे ...

विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों के साथ-साथ मध्यप्रदेश हमारे राष्ट्रीय पशु बाघ के लिए विशेष रूप से पूरे विश्व में जाना जाता है। देश भर में मध्यप्रदेश को बाघों के गढ़ के रूप में भी पहचाना जाता है क्योंकि दूसरे राज्यों की तुलना में प्रदेश के जंगलों, वन्यजीव राष्ट्रीय उद्यानों और अभ्यारण्यों में बाघों के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण किया गया है।
बाघ एक ऐसा वन्य प्राणी है जो पारिस्थितिक तंत्र के विकास और विविधता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक ऐसा शिकारी जो खाद्य श्रृंखला और वनस्पतियों के बीच निरंतर संतुलन बनाए रखने में सहायता करता है; इसलिए वनों में बाघों की उपस्थिति पारिस्थितिक तंत्र को बनाये रखने के लिए अति आवश्यक है।
प्रदेश में 11 राष्ट्रीय उद्यान और 24 वन्यजीव अभ्यारण्य हैं, जहां वन विभाग द्वारा अपने विभागीय अमले और विभिन्न सहयोगी संस्थाओं और जन समुदायों की सहायता से निरंतर बाघों के संरक्षण एवं उनके आवासों के प्रबंध की दिशा में काम किया जा रहा है। यही वजह है कि यहाँ का वन्यजीव समृद्ध और विविध है।
मध्यप्रदेश शासन की संस्था- मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी ‘International Tiger day 29 जुलाई, 2019’ के अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। सभी भारतीय नागरिकों से इस प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को हमारे राष्ट्रीय पशु बाघ की विरासत और उसकी सुरक्षा के प्रति संवेदनशील व जागरुक बनाना है।
प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि को www.mp.mygov.in पर ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। चयनित प्रविष्टियाँ MPMyGov के सोशल मीडिया चैनलों में कलात्मक रचनाओं के रूप में दिखाने के साथ ही पोस्टर के रूप में भी छापा जायेगा एवं प्रविष्टियों को विजेताओं के नाम के साथ विभाग द्वारा उपयोग किया जायेगा।
विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप प्रशस्ति पत्र या मेमेंटो दिए जाएंगे।
नियम एवं शर्तें:
• प्रतिभागी को अपनी प्रविष्टि के साथ अपना नाम, जिले का नाम, ई-मेल एड्रेस, फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• देश का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकता है।
• सभी प्रविष्टियाँ मूल होनी चाहिए।
• पोस्टर में उपयोग किया जाने वाला Text एवं Artwork हिंदी और अंग्रेजी में अलग-अलग होना चाहिए।
• कृपया अपने पोस्टर को PDF/JPEG या PNG फॉर्मेट में अपलोड करें।
• चयन हेतु एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• पोस्टर की अवधारणा को समझाने के लिए स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें (अधिकतम 100 शब्दों में)।
• अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जायेगा ।
• सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी द्वारा बनाई गई एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं पैनल का अंतिम निर्णय ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार विभाग के पास सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन
नहीं करती है।









Rajpriya Bharti 6 years 4 months ago
name:rajpriya bharti
district:jabalpur
email id: rajpriya7014@gmail.com
mob no. 8435000294, 9752772505
Mona Benal 6 years 4 months ago
लुप्त हो रहा हूं, विलुप्त हो रहा हूं।अपने ही घर से
दूर हो रहा हूं,नहीं दिखूंगा वन, पहाड़ो झरनों में,रहूँगा कैद सलाखों और तस्वीरों में।
मनुंगा केवल "बाघ दिवस" में
Mona Benal 6 years 4 months ago
"बाघ दिवस" मनाते हो? मत मनाओ,बस मुझे बनाओ,नहीं चाहता मैं भी "मानव दिवस" मनाना!
Mona Benal 6 years 4 months ago
TIGER: The most adventurous creation by God.
Mona Benal 6 years 4 months ago
ऐ मानव,अपनी पीढ़ी से कहना ,जंगल के राजा को खत्म हो कर दिया, गुलाम बनाया, अपने चंद स्वार्थ के खातिर।कैसे लाओगे मेरे जैसा जिगरा, कैसे वन प्राणियों को अपना बना पाओगे,मुझ को खत्म कर,क्या कभी भी तुम जंगल के राजा बन पाओगे?
Preeti Dhurvey 6 years 4 months ago
बाघ अपना आक्रोश दिखा रहा है जिस प्रकार पिता परिवार का मुखिया होता हैं और परिवार के संचालन व नियंत्रण रखता है उसी प्रकार बाघ जंगल का मुखिया होता है और जंगल और जंगल मे नियंत्रण बनाये रखता है
Mona Benal 6 years 4 months ago
Tigers roaring midst moon night in group celebrating their oneness in ruling,How can the Jungle ka Raja be substituted, Save Tigers, Save Earth....2019 till forever
naresh agrawal 6 years 4 months ago
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस’ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
Rajarshi Majumdar 6 years 4 months ago
Greetings,
PFA
Regards,
Rajarshi Majumdar
Orna Majumdar 6 years 4 months ago
Hi,
PFA
Regards,
Orna Majumdar