You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने

Start Date: 24-07-2020
End Date: 15-08-2020

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने (फोटो क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतिभागी कृपया यहां क्लिक करें और स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने.

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• विद्यालयीन तथा महाविद्यालयीन प्रतिभागियों के लिए पृथक-पृथक समूह निर्धारित हैं। संबंधित समूह में ही प्रविष्टि स्‍वीकार की जाएगी।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।

All Comments
Total Submissions ( 361) Approved Submissions (303) Submissions Under Review (58) Submission Closed.
Reset
303 Record(s) Found

SONAL WADHWA 5 years 3 months ago

नाम- सोनल वाधवा
पिता जी का नाम- श्रीमान् सुरेश वाधवा
प्रतियोगता स्‍तर- कॉलेज स्‍तर
महाविद्यालय का नाम-विजय लाल कॉलेज दमोह (म.प्र.)
कक्षा- बी.एड.(दूसरा वर्ष)
मोबाइल नंबर -8305897679
ई-मेल आईडी -sonalw95@gmail.com

pradhyumna verma 5 years 3 months ago

नाम क्रमशःAखुदीराम बोस Bअब्दुलगफ़्फ़ार खान Cकरतार सिंह सराभा Dभगिनी निवेदिता E ऐनी बेसेंट Fजाकिर हुसैन Gगुलजारी लाल नन्दा Hजयप्रकाश नारायण Iराजा बख्तावर सिंह Jसरोजनी नायडू Kअब्दुर शाह जफ़र Lबिरसा मुंडा Mमंगल पांडेय N पंडित मदन मोहन मालवीय Oऊधम सिंह Pराजा नाहर सिंह Qअल्लुरि सीताराम राजू Rअहिल्या देवी होलकर S सहीद वीर सीताराम कंवर Tतानाजी मालुसरे Uमेडम भीकाजी कामा Vसरदार अजित सिंह W महृषि अरविंदो Xपंडित गेंदालाल दीक्षित Yकस्तूरबा गांधी

यह प्रविष्टि कॉलेज लेवल हेतु है
प्रद्युम्न वर्मा mtec 2nd

File: 

Yashraj chaurasiya 5 years 3 months ago

A. अंबेडकर
B. चंद्रशेखर आजाद
C. बाल गंगाधर तिलक
D. बकिम चंद्र चटर्जी
E. मौलवी बरकत उल्लाह भोपाली
F. राम प्रसाद बिसमिल
G. अशफाक उल्ला खान
H. भगत सिंह
I. सुखदेव
J. लाला लाजपत राय
K. गांधी
L. लाल बहादुर शास्त्री
M. विनायक दामोदर सावरकर
N. सुभद्रा कुमारी चौहान
O. सुभाष चंद्र बोस
P. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
Q. मौलाना अबुल कलाम
R. पंडित दीनदयाल
S. रानी लक्ष्मीबाई
T. सरदार बल्लभ भाई प
U. रानी अवंती बाई
V. टंटय भील
W. तात्या टोपे
X. बिरसा मुंडा
Y. झलकारी बाई

File: 

ashavary verma 5 years 3 months ago

नाम क्रमशःAखुदीराम बोस Bअब्दुलगफ़्फ़ार खान Cकरतार सिंह सराभा Dभगिनी निवेदिता E ऐनी बेसेंट Fजाकिर हुसैन Gगुलजारी लाल नन्दा Hजयप्रकाश नारायण Iराजा बख्तावर सिंह Jसरोजनी नायडू Kअब्दुर शाह जफ़र Lबिरसा मुंडा Mमंगल पांडेय N पंडित मदन मोहन मालवीय Oऊधम सिंह Pराजा नाहर सिंह Qअल्लुरि सीताराम राजू Rअहिल्या देवी होलकर S सहीद वीर सीताराम कंवर Tतानाजी मालुसरे Uमेडम भीकाजी कामा Vसरदार अजित सिंह W महृषि अरविंदो Xपंडित गेंदालाल दीक्षित Yकस्तूरबा गांधी

यह प्रविष्टि कॉलेज लेवल हेतु है
ऐश्वर्य वर्मा MAPC 3rd year

File: