You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने

Start Date: 24-07-2020
End Date: 15-08-2020

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने (फोटो क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतिभागी कृपया यहां क्लिक करें और स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने.

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• विद्यालयीन तथा महाविद्यालयीन प्रतिभागियों के लिए पृथक-पृथक समूह निर्धारित हैं। संबंधित समूह में ही प्रविष्टि स्‍वीकार की जाएगी।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।

All Comments
Total Submissions ( 361) Approved Submissions (303) Submissions Under Review (58) Submission Closed.
Reset
303 Record(s) Found

Veerbhan Singh Panwar 5 years 3 months ago

I am Veerbhan. i am really feel very proud to carry complete this task.
This is very good effort of our goverment to encourage children to know about our freedom fighters.

File: 

Alfaiz khan 5 years 3 months ago

A-Bhimrao Ambedkar
B-ChandraShekhar azad
C-Balgangadhar tilak
D-Bakim chandra chatterjee
E-Muhammad Barakatullah
F-Ramprasad Bismill
G-Ashfaqullah khan
H-Bhagat Singh
I-Shivaram Rajguru
J-Lala lajpat Rao
K-Mohandas karamchand Gandhi
L-LalBahadur Shashtri
M-Vinayak Damodar Savarkar
N-Neerja
O-ShubhashChandra Bose
P-Syama prasad Mukherji
Q-Abul kalam Azad
R-Deendayal Upadhyay
S-Rani of Jhansi
T-Vallabhbhai Patel
U-Uda Devi
V-Tantya Bhil
W-Tantya Tope
X-Birsa Munda
Y-Yesubai

tanishka 5 years 3 months ago

मैं तनिष्का ताम्बूलकर पिता श्री मुकेश कुमार ताम्बूलकर द्वारा मध्य प्रदेश सरकार की स्वतंत्रता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से संपन्न "स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने (फोटो क्विज) प्रतियोगिता" में मेरे द्वारा भाग लिया गया है, जिसकी प्रविष्टि मेरे द्वारा पी.डी.एफ. प्रारूप में जमा की जा रही है -

Submitted by– TANISHKA TAMBULKER
Father Name- MUKESH TAMBULKER
Mobile No.- +919826432544
Email Id.- tanishkatambulker@gmail.com
class- 10th

YourName 5 years 3 months ago

A- खुदीराम बोस,B-अब्दुल गफ्फार खान,C-भगत सिंह,D-विजय शंकर,E-एनी बेसेंट,F-डॉ जाकिर हुसैन G-लाल बहादुर शास्त्री H- जयप्रकाश नारायण I-गुरु गोवंदसिंह J-सरोजनी नायडू K-बहादुर शाह ज़फ़र L- बिरसा मुंडा M-मंगल पाण्डे N-मदन मोहन मालवीय O-उधम सिंह,P-महाराणा प्रताप Q-रविन्द्र नाथ टैगोर R-देवी अहिल्यबाई S-बाबूराव पुलेसुर बापू शेड माके T- राघोजी भांगरे U-भीका जी कामा V-सरदार अजीत सिंह W-अरविंद घोष X- पं गेंदालाल दीक्षित Y- उषा मेहता ।

Tanu sharma 5 years 3 months ago

A- khudiram bose
B- Khan Abdul gaffarkhan
D- madanlal dhingra
E- Annie besant
F- Dr. Zakir hussain
G- Ganesha shankar vidhyarthi
J- sarojini naidu
K- bahadur Shah zaffar
M- mangal pandey
N- madan mohan malaviya
Q- alluri sitaram raju
R- devi ahilyabai holkar
S- veer sitaram kanwar
T- kunwar singh
U- batukeshwar dutt
V- sardar ajit singh
W- yogi aurobindo ghose
X- udham singh
Y- kasturba gandhi

Geet Pathak 5 years 3 months ago

A B.R Ambedkar
B Chandrashekhar Azad
C Lokmanya Tilak
D Bankim Chandra Chatterjee
E Veer Savarkar
F Ram Prasad Bismil
G Ashfaqulla Khan
H Bhagat Singh
I Shivaram Rajguru
J Lala Lajpat Rai
K Mahatma Gandhi
L Lal Bahadur Shastri
M Veer Savarkar
N Kasturba Gandhi
O Subhash Chandra Bose
P Shyama Prasad Mukherjee
Q Abdul Kalam Azad
R Pandit Dindayal Upadhyay
S Rani Lakshmibai
T Vallabhbhai Patel
U Rani Durgavati
V Tantya Bhil
W Tatya Tope
X Birsa Munda
Y Lakshmi Bai