- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने
प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने (फोटो क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतिभागी कृपया यहां क्लिक करें और स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने.
स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।
➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।
➥प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• विद्यालयीन तथा महाविद्यालयीन प्रतिभागियों के लिए पृथक-पृथक समूह निर्धारित हैं। संबंधित समूह में ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्वराज संस्थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।









Jeevan singh parihar 5 years 3 months ago
A. खुदीराम बोस
F. डॉ. जाकिर हुसैन
I. राजा बख्तावरसिंह
J. सरोजिनी नायडू
K. बहादूर शाह जफर
M. मंगलपांडे
N. पंडित मदनमोहन मालवीय
R. अहिल्याबाई होल्कर
U. भीकाजी रुस्तम कामा
Y. कस्तूरबा गांधी
Priya Pandey 5 years 3 months ago
Name of freedom fighters..
Harsh pandey 5 years 3 months ago
A-भीमराव अम्बेड़कर B-चंद्रशेखर आजाद C-बालगंगाधर तिलक D-दयानंद सरस्वती.
F-राजगुरु H-भगतसिंह I-सुखदेव k-महात्मा गांधी L-लाल बहादुर शास्त्री
M-विपिनचद्रं पाल N-कस्तुरबा o-सुभासचंद्र बोस
P-श्यामा प्रसाद मुखर्जी R-दीनदयाल उपाध्याय S-अहिल्या बाई
T-सरदार वल्लभ भाई पटेल U-लक्ष्मीबाई V-टांट्या भील
W-तात्या टोपे X-बिरसा मुण्डा
R RAMA RATHNAM 5 years 3 months ago
R Rama Rathnam class X. Quiz contest(school level)
RR ARUNA 5 years 3 months ago
RR ARUNA CLASS XII
Sudhir Singh 5 years 3 months ago
School Level
Name : Sudhir Singh
Father’s name : Sri Govardhan Singh
Address: Flat No. 16, Sector 4B,Saket Nagar,Distt: Bhopal (M.P.)
Mob : 9425415850
Email: sudhir12jhs@gmail.com
Basanti Lodhi 5 years 3 months ago
See attached file
Rajni Kumari 5 years 3 months ago
India is a vast country with diversity. In this diversity our freedom fighter fight for independence and show the unity of our country. I salute their efforts.
JAI HIND!
gp shaw 5 years 3 months ago
A. BR Ambedkar
B. Chandrashekhar Azad
C. Bal Gangadhar Tilak
D. Bankim Chandra Chatterjee
F. Ram Prasad Bismil
G. Ashafaqulla Khan
H. Bhagat Singh
I. Shukhdev
J. Lala Lajpat Rai
K. MK Gandhi
L. Lal Bahadur Shastri
O. Netaji Subhas Chandra Bose
P. Shyama Prasad Mukherjee
Q. Maulana Abul Kalam Azar
R. Din Dayal Upadhaya
S. Rani Laxmi Bai
T. Sardar Vallabh Bhai Patel
U. Jhalkari Bai
W. Tatya Tope
X. Birsa Munda
Y. Avanti Bai
Seemank Thakur 5 years 3 months ago
स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुर