You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 24-07-2020
End Date: 15-08-2020

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 287) Approved Submissions (267) Submissions Under Review (20) Submission Closed.
Reset
267 Record(s) Found

Somya Pathak 5 years 3 months ago

सबसे सबसे अच्छा देश हमारा कहलाएगा , जब ऊंचा तिरंगा हमारा लहराएगा

Vardhaman jain 5 years 3 months ago

Name vardhaman jain
Father name Rishav kumar jain
Mobile no 8120750747
In front of state bank of india Bhitarwar distt

"दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे

Rahul Singh 5 years 3 months ago

अधिकार और कर्तव्य एक ही सिक्के के दो चेहरे हैं,
हमें इसका उपयोग सावधानी से अपने राष्ट्र के उत्थान और समृद्धि के लिए करना चाहिए।

HIMANSHU MURKUTE 5 years 3 months ago

नाम हिमांशु मुरकुटे
पिता प्रकाश मुरकुटे
पता वार्ड नंबर 09 रमपुरा।
पोस्ट बिसोनी तह लांजी जिला बालाघाट मध्यप्रदेश
सम्पर्क सूत्र 8964836401,8989479201
ईमेल himanshumurkute01@gmail.com
Class - B.SC 3year

File: 

my name Nirlesh Tiwari 5 years 3 months ago

" ये है अटूट , भारत मां के सपूत
दुश्मन को कर देंगे नेस्तनाबूद"

स्तुति तिवारी, 303, मित्र निवास रोड, रतलाम

Umesh singh 5 years 3 months ago

हूँ जवान इस देश का,प्रतिज्ञा है मेरी।
क्रांति हुँ इस देश की प्रतिज्ञा है मेरी।।
अखंडतआ, प्रचंडता यूँ आग सी जलती रहे,
शत्रुओं को चीरकर,यूँ धार सी बढ़ती रहे।
स्वतंत्र देश है मेरा, स्वतंत्र मेरी भारती,
उठो जवान देश के,ये देश है पुकारती।
देश के कल्याण की,
चिंता न मेरे प्राण की,
न विचार न प्रमाण की,
स्वत्रंत हु इस देश का,
स्वतन्त्र मेरे मान की।
विरक्तता को दूर कर,सुखो को यूं दूर कर,
देश को लेकर तू, देश को मशहूर कर।।

AKASH BUNKAR 5 years 3 months ago

जो भरा नहीं है भावों से , बहती जिसमें रसधार नहीं।

वह हृदय नहीं पत्थर है , जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं। ।

AKASH BUNKAR