You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 24-07-2020
End Date: 15-08-2020

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 287) Approved Submissions (267) Submissions Under Review (20) Submission Closed.
Reset
267 Record(s) Found

Shashank Tripathi 5 years 3 months ago

आज़ादी के आदर्शों को धरातल पर लाना है
सेनानियों के सपनों से स्वदेश को‌ सजाना है

प्रतिभागी : शशांक त्रिपाठी
पिता : श्री के.पी.त्रिपाठी
पता : एच-97,आधारशिला,अवधपुरी,‌भोपाल
ईमेल :shashank_tripathi@hotmail.com
मोबाइल : 91651-38670

addurgesh namdeo 5 years 3 months ago

swadhinta ke liye aapna har janam
kurban kar do.....
kyuki desh seva milna bade
abhiman ki bat hai...,
isliye hamesa matrabhumi ki raksha
ka vachan lena chahiye....
mujhe garv hai ki maine bharat bhumi
par janam liya....,
hamhe hamesha desh ke liye apne
karam ka balidan kar dena chahiye...,

kyuki desh ki taraki ke liye
hamara janam hua....

to is par kurban mera karam hua....,

mera to salam un viro ke kiye tyyar hua...,

mujhe garv hai bharat ma par ..

Balram Kushwaha 5 years 3 months ago

ऐसी आजादी मिली देश को खुशी हर देशवासी को मिली हम देश के रक्षक बने ऐसी आई है घड़ी देश को ना कभी झुकने देंगे उठो देश के वीर जवानों भारत देश को तुम्हारी जरूरत है आ पड़ी

Shiva Rathore 5 years 3 months ago

My name is Shiva Rathore. Below are my own slogans. Hope you like it.

1: "Patriotism cannot be inculcated, as it comes from within."

2: "देश से प्यार है,तो जताया करो और देश पर मर-मिटने की क्षमता हो, तो दिखाया करो।"

3: "The finest thing a citizen can do, is to serve its people."

4: "होते हैं बलिदान जहाँ पर, देश खड़ा होता है।"

5: "Freedom cannot be earned, it has to be achieved."

Thank you...

rohan namdev 5 years 3 months ago

'हम सब का सफलता के लिय पियासा होना ही इस भारत माता की भूक है।'- रोहन नामदेव
'स्वाधीनता का रक्त हमारे शरीर मे दोड्ता है इस भारत का हर एक लाल भारत माता की जय बोलता है'- रोहन नामदेव (9131479550) insta- @therohannamdev

krishankant patel 5 years 3 months ago

स्वाधीनता का होना प्रत्येक देश को जरूरी है क्यों कि स्वाधीनता के कारण ही प्रत्येक देश के लोग स्वतंत्रता में रहकर अपना जीवन स्वतंत्र रूप से जी सकते हैं, अगर देश स्वतंत्र है तो अगर देश स्वतंत्र है तो उस देश के लोग भी स्वतंत्र रह सकते हैं इसलिए मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत स्वतंत्र भारत अभियान चलाया है। इसलिए स्वतंत्र बनो आत्मनिर्भर बनो।

shivang tiwari 5 years 3 months ago

"हम याद करेगें 1857 के क्रान्ति में वीर सिपाहियों कि,हम याद करेंगे गांधी जी के भारत छोड़ो,खिलाफत,असहयोग जैसे आन्दोलन कि
हम आत्मसात करेगें इन घटनाओं को जानकर,हम देश को शिखर तक ले जाऐगें इन ऐतिहासिक घटनाओं से सीखकर"