You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 24-07-2020
End Date: 15-08-2020

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 287) Approved Submissions (267) Submissions Under Review (20) Submission Closed.
Reset
267 Record(s) Found

Sparsh Gautam 5 years 3 months ago

इतिहास के सुनहरे पन्नो में दर्ज है स्वतंत्रता की कहानी।
कितने ही वीरों ने इसके खातिर दे दी है कुर्बानी ॥
स्वतंत्रता की गाथा सुन दुश्मन भी थर्राए ।
दुश्मनों को भी वीरों ने याद दिला दी नानी ॥
नाम-स्पर्श गौतम
पिता का नाम - विद्या भूषण भारती
पता- यूनिट बी2, अवंति विहार,रामपुर,रामनगर,जबलपुर
ई-मेल- sparsh03gautam03@gmail.com(link sends e-mail)
मोबाइल नंबर-6265329124

Amit bhuriya 5 years 3 months ago

में इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रहा हु।मेरा नाम अमित भूरिया है।में 11th क्लास का स्टूडेंट हु।

File: 

Shivani Tomar 5 years 3 months ago

जिनकी अगिनत क़ुर्बानी से,अपना गुलशन आबाद हुआ।
कर लो नमन तुम उन वीरों को,जिनसे वतन आज़ाद हुआ।।

Keshav Agarwal 5 years 3 months ago

पंद्रह अगस्त है महान , वीरों ने देकर बलिदान , हमे आजादी करके प्रदान ,
भारत की बढ़ाई शान, इनका सदा रखो ध्यान , वीर शहीदों का करें सम्मान...

Sana Qureshi 5 years 3 months ago

देखो!गोर करो आजादी मिली,तुम जशन मनाओ झुम के !!
झंडे को सलाम करो,हुए भाग्यशाली हम इस भूमी को चुम के !!
जय हिंद जय भारत