- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता
प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।
➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।
➥प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्वराज संस्थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।









Sparsh Gautam 5 years 3 months ago
इतिहास के सुनहरे पन्नो में दर्ज है स्वतंत्रता की कहानी।
कितने ही वीरों ने इसके खातिर दे दी है कुर्बानी ॥
स्वतंत्रता की गाथा सुन दुश्मन भी थर्राए ।
दुश्मनों को भी वीरों ने याद दिला दी नानी ॥
नाम-स्पर्श गौतम
पिता का नाम - विद्या भूषण भारती
पता- यूनिट बी2, अवंति विहार,रामपुर,रामनगर,जबलपुर
ई-मेल- sparsh03gautam03@gmail.com(link sends e-mail)
मोबाइल नंबर-6265329124
Amit bhuriya 5 years 3 months ago
में इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रहा हु।मेरा नाम अमित भूरिया है।में 11th क्लास का स्टूडेंट हु।
Shivani Tomar 5 years 3 months ago
जिनकी अगिनत क़ुर्बानी से,अपना गुलशन आबाद हुआ।
कर लो नमन तुम उन वीरों को,जिनसे वतन आज़ाद हुआ।।
Amit Kumar Tiwari 5 years 3 months ago
हम सबने मिलकर ठाना है भारत वर्ष को आगे बढ़ाना है
Raman Raj singh jadon 5 years 3 months ago
"अलग है भाषा, अलग है वेष - फिर भी अपना एक देश"
Keshav Agarwal 5 years 3 months ago
पंद्रह अगस्त है महान , वीरों ने देकर बलिदान , हमे आजादी करके प्रदान ,
भारत की बढ़ाई शान, इनका सदा रखो ध्यान , वीर शहीदों का करें सम्मान...
akansha Dubey 5 years 3 months ago
Here I am attaching my slogans. Please find attached, my details are as follows:
Name: Akansha Dubey
Address: 34,Balaji marg, Gandhi Nagar, itarsi
Father’s name: Bipin Kumar Dubey
Mob. No.: 7509271167
Sana Qureshi 5 years 3 months ago
देखो!गोर करो आजादी मिली,तुम जशन मनाओ झुम के !!
झंडे को सलाम करो,हुए भाग्यशाली हम इस भूमी को चुम के !!
जय हिंद जय भारत
SUBHAM RATHOD 5 years 3 months ago
Slogan for freedom fight
Name - SUBHAM RATHOD
ADDRESS - GAJNOD (DHAR)
Akhil Mishra 5 years 3 months ago
AKHIL MISHRA class 9
9752415432
Jabalpur
स्वाधीनता पर केंद्रित स्लोगन