You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 24-07-2020
End Date: 15-08-2020

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 287) Approved Submissions (267) Submissions Under Review (20) Submission Closed.
Reset
267 Record(s) Found

sunil jain 5 years 3 months ago

स्लोगन : मन स्वतंत्र -जन स्वतंत्र
जन स्वतंत्र- लोकतंत्र स्वतंत्र

मेरे बारे में -
नाम : सुनील कुमार जैन
पता : राजेंद्र पार्क के सामने टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
मोबाइल नंबर : 9425141716

APOORVA KUTAR 5 years 3 months ago

नाम - अपूर्वा कुटार
पिता का नाम-श्री फूलचंद कुटार
Email address-apoorvakutar @gmail.com
पता- ज्वालामुखी जेल रोड वार्ड नम्बर-02 पिन कोड 483225 जिला-जबलपुर
मोबाइल नम्बर-7974682806
9039626132
7898802431

File: 

Nancy jain 5 years 3 months ago

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे ,हिन्दू मुस्लिम और हिन्दुस्तान मिले ऐसे,हम मिलजुल के रहे ऐसे की मन्दिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे।

Shubham Kumar Jha 5 years 3 months ago

श्रेणी - महाविद्यालय ; कक्षा - स्नातक
नारा लेखन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टि -

हैं उन वीरों को कोटि-कोटि प्रणाम,
तिरंगे की रखी जिन्होंने आन,
स्वाधीनता है हमारा स्वाभिमान,
न्योछावर कर देंगे हम इस पर जान!

Dr Dinesh Choudhari 5 years 3 months ago

#स्लोगन #स्वाधीनता
"ना छोड़ तु कोई भी अपनी ख्वाहीश,
डटे हुए हम....
चाहे हो तेज धूप, तुफ़ान या हो बारीश! "
By
Dinesh Choudhari
Father Name Shri H D Choudhari
Address D25, Amra State Nayapura kolar road Bhopal MP 462042
Email drdinessh@rediffmail.com

Deepanshu upadhyay 5 years 3 months ago

लकड़ी का गट्ठर टूटे नहीं, पर आकेली लकड़ी टूट जाए |
वो स्वाधीनता ही क्या जो अपने तक में सिमट जाए |