- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
सेल्फी लें - शेयर करें - और जीतें पुरस्कार
मध्यप्रदेश शासन की पहल और सहयोग से तैयार ‘‘शौर्य स्मारक’’ भोपाल में ...

मध्यप्रदेश शासन की पहल और सहयोग से तैयार ‘‘शौर्य स्मारक’’ भोपाल में अरेरा पहाड़ी पर स्थित है। देश के बहादुर युद्ध नायकों को समर्पित स्मारक चित्रों और प्रदर्शनी से सुसज्जित है। यह स्मारक देश के तमाम शहीद सैनिकों के प्रति विनम्र आदराजंलि है।
आप अवश्य ही लेना चाहेंगें ऐसे अद्वितीय स्मारक के सामने अपनी तस्वीर-
तो कुछ समय निकालिये - आइये - स्मारक को देखते हुए देश के बहादुर योद्धाओं की यादों मे खो जाइये- स्मारक की पृष्ठभूमि में सेल्फी लेकर उस पल को यादगार बनाइये।
स्वराज संस्थान संचालनालय संस्कृति विभाग म.प्र. शासन आपको अवसर दे रहा है- ‘शौर्य स्मारक’ में एक सेल्फी लेने और उस पर पुरस्कार जीतने का, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 10 भाग्यशाली चयनित विजेताओं को पुरस्कृत किया जावेगा। सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप देशभक्ति पर केन्द्रित गीतों की सी.डी. और पुस्तक शौर्य स्मारक से प्रदान की जावेगी। चयनित विजेताओं के नाम और साक्षात्कार रेडियो आज़ाद हिन्द 90.8 MHz से प्रसारित भी किये जावेंगे।
प्रतियोगिता की शर्ते -
• सभी भारतीय नागरिक प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
• एक व्यक्ति से केवल एक प्रविष्टि स्वीकार की जायेगी।
• सेल्फी की पृष्ठभूमि में शौर्य स्मारक की झलक अनिवार्य है।
• श्रेष्ठ प्रविष्ठियों का चयन स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा। उनका निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा।
• अपने फोटोग्राफ jpeg/png/pdf फार्मेट में भेंजें।
• फोटोशाॅप अथवा धोखाधड़ी के माध्यम से क्लिक की जाने वाली सेल्फी की प्रतियोगिता में भागीदारी समाप्त मानी जावेगी।
• फोटोग्राफी में किसी भी प्रकार की उत्तेजक, आपत्तिजनक स्थिति या अनुचित सामग्री शामिल नहीं होना चाहिए।
• फोटोग्राफ आपका अपना मूल कार्य होना चाहिए और भारतीय काॅपीराइट अधिनियम, 1957 के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। किसी भी प्रकार की साहित्यिक चोरी को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनके नाम, पता, ई-मेल एवं फोन नंबर जैसे विवरण शामिल है। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• पुरस्कृत सामग्री को स्वराज संस्थान संचालनालय संस्कृति विभाग म.प्र.शासन किसी भी रूप में उपयोग करने हेतु स्वतंत्र होगा।
• प्रविष्टियों द्वारा किसी भी तीसरे पक्ष के बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लघंन नहीं होना चाहिए।








Bhupesh saxena 7 years 8 months ago
Shambhavi Saxena
D/o Bhupesh Saxena
Address-11,Dwarkapuri, kotra road, Bhopal
Email-shambhavi753@gmail.com
Phone no. -9424439683
YOGESH SHAKYA 7 years 8 months ago
मित्रो के साथ अमर वीरो की यादें
Raj Patel 7 years 8 months ago
Selfie at Dubai Dolpinreum
jyoti priyadarshini shrivastava 7 years 8 months ago
राष्ट्र की शान, सैनिकों को सलाम
शौर्य स्मारक वीरों का सम्मान
डॉ ज्योति प्रियदर्शिनी श्रीवास्तव
ग्वालियर
Manoj verma 7 years 8 months ago
हर भारतीय की आँखों में सुनहरे भारत का स्वप्न हो ,
हर नौजवान के दिल में देश के लिए जीने-मरने की लगन हो.
मेरे और अरमान पूरे हों या न हो….. लेकिन बस मैं इतना चाहता हूँ
जब-जब जन्म लूँ इस धरती पर, तो भारत मेरा वतन हो
GOURAV SOHANI 7 years 8 months ago
Best place to feel Patriotism Hamare sainiko ke Balidan ko Naman. Thank you MP government.
rajesh kumar meena 7 years 8 months ago
sourya smarak gave me a thing to do in life.
Santanu Datta 7 years 8 months ago
Our place of pride, I also want to preserve with my photo.
Chetan Mangulley 7 years 8 months ago
This is my pic in #Shaurya_Smarak.
Mahendra yadav 7 years 8 months ago
नाम - महेन्द्र यादव
पता - मुकाम+पोस्ट. देलाखारी
ईमेल - mkyadav1432@gmail.com
मोबाइल - 8989482880