You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

सेल्फी लें - शेयर करें - और जीतें पुरस्कार

Start Date: 01-05-2018
End Date: 18-06-2018

मध्यप्रदेश शासन की पहल और सहयोग से तैयार ‘‘शौर्य स्मारक’’ भोपाल में ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्यप्रदेश शासन की पहल और सहयोग से तैयार ‘‘शौर्य स्मारक’’ भोपाल में अरेरा पहाड़ी पर स्थित है। देश के बहादुर युद्ध नायकों को समर्पित स्मारक चित्रों और प्रदर्शनी से सुसज्जित है। यह स्मारक देश के तमाम शहीद सैनिकों के प्रति विनम्र आदराजंलि है।

आप अवश्य ही लेना चाहेंगें ऐसे अद्वितीय स्मारक के सामने अपनी तस्वीर-

तो कुछ समय निकालिये - आइये - स्मारक को देखते हुए देश के बहादुर योद्धाओं की यादों मे खो जाइये- स्मारक की पृष्ठभूमि में सेल्फी लेकर उस पल को यादगार बनाइये।

स्वराज संस्थान संचालनालय संस्कृति विभाग म.प्र. शासन आपको अवसर दे रहा है- ‘शौर्य स्मारक’ में एक सेल्फी लेने और उस पर पुरस्कार जीतने का, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 10 भाग्यशाली चयनित विजेताओं को पुरस्कृत किया जावेगा। सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप देशभक्ति पर केन्द्रित गीतों की सी.डी. और पुस्तक शौर्य स्मारक से प्रदान की जावेगी। चयनित विजेताओं के नाम और साक्षात्कार रेडियो आज़ाद हिन्द 90.8 MHz से प्रसारित भी किये जावेंगे।

प्रतियोगिता की शर्ते -
• सभी भारतीय नागरिक प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
• एक व्यक्ति से केवल एक प्रविष्टि स्वीकार की जायेगी।
• सेल्फी की पृष्ठभूमि में शौर्य स्मारक की झलक अनिवार्य है।
• श्रेष्ठ प्रविष्ठियों का चयन स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा। उनका निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा।
• अपने फोटोग्राफ jpeg/png/pdf फार्मेट में भेंजें।
• फोटोशाॅप अथवा धोखाधड़ी के माध्यम से क्लिक की जाने वाली सेल्फी की प्रतियोगिता में भागीदारी समाप्त मानी जावेगी।
• फोटोग्राफी में किसी भी प्रकार की उत्तेजक, आपत्तिजनक स्थिति या अनुचित सामग्री शामिल नहीं होना चाहिए।
• फोटोग्राफ आपका अपना मूल कार्य होना चाहिए और भारतीय काॅपीराइट अधिनियम, 1957 के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। किसी भी प्रकार की साहित्यिक चोरी को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनके नाम, पता, ई-मेल एवं फोन नंबर जैसे विवरण शामिल है। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• पुरस्कृत सामग्री को स्वराज संस्थान संचालनालय संस्कृति विभाग म.प्र.शासन किसी भी रूप में उपयोग करने हेतु स्वतंत्र होगा।
• प्रविष्टियों द्वारा किसी भी तीसरे पक्ष के बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लघंन नहीं होना चाहिए।

All Comments
Total Submissions ( 73) Approved Submissions (61) Submissions Under Review (12) Submission Closed.
Reset
61 Record(s) Found
97340

jyoti priyadarshini shrivastava 6 years 10 months ago

राष्ट्र की शान, सैनिकों को सलाम
शौर्य स्मारक वीरों का सम्मान

डॉ ज्योति प्रियदर्शिनी श्रीवास्तव
ग्वालियर

File: 
400

Manoj verma 6 years 10 months ago

हर भारतीय की आँखों में सुनहरे भारत का स्वप्न हो ,
हर नौजवान के दिल में देश के लिए जीने-मरने की लगन हो.
मेरे और अरमान पूरे हों या न हो….. लेकिन बस मैं इतना चाहता हूँ
जब-जब जन्म लूँ इस धरती पर, तो भारत मेरा वतन हो