You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

शौर्य स्मारक परिसर भोपाल में भारतमाता की प्रतिमा स्थापित प्रतियोगिता

Start Date: 01-09-2017
End Date: 30-09-2017

भारतीय सेना के शूरवीरों को समर्पित शौर्य स्मारक का लोकार्पण माननीय ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

भारतीय सेना के शूरवीरों को समर्पित शौर्य स्मारक का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया है। मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के शौर्य स्मारक परिसर में भारतमाता की प्रतिमा निर्माण कर स्थापित की जानी है। प्रतिमा निर्माण की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों, वास्तुविदों, शिल्पकारों, चित्रकारों, कलाकारों, आकल्पनकारों तथा मान्यता प्राप्त आकल्पन (डिज़ाइन) संस्थानों, वास्तुविद संस्थानों इत्यादि से भारतमाता प्रतिमा निर्माण हेतु कंसेप्च्युअल डिज़ाइनिंग प्लान आमंत्रित हैं।

प्रतिमा आकल्पन करने हेतु निम्नलिखित बातों पर ध्यान दें :

1. प्रतिमा निर्माण के लिए लगभग 1700 वर्गफीट का क्षेत्रफल (46*37 फीट) उपलब्ध है।
2. लगभग 15 से 20 फीट ऊँची प्रतिमा ब्रान्ज/मेटल कोटेड अथवा रेजिन फाइबर में से किसी भी उपयुक्त सामग्री द्वारा निर्मित कराई जाएगी।
3. प्रस्तावित प्रतिमा के आकल्पन में चिन्हित स्थल के आसपास के परिदृष्य की लैण्डस्केपिंग को भी ध्यान में रखा जाना होगा।

पुरस्कार राशि :

चयनित प्रस्ताव के लिए पुरस्कार राशि रुपये 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार) प्रदान किये जावेंगे।

प्रविष्टियां जमा करने के लिए कृपया mp.mygov.in में निम्नलिखित जानकारी प्रदान करें। (दी गई जानकारी गलत होने पर प्रविष्टियां रद्द कर दी जाएंगी)
1. नाम
2. पिता/माता का नाम
3. पता
4. आयु
5. संपर्क नंबर

प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी के लिए यहां swarajbhavan@gmail.com संपर्क करें

प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

प्रतिमा के स्थापना स्थल फोटोग्रॉफ देखने के लिए कृपया नियम और शर्तों पर क्लिक करें

All Comments
Total Submissions ( 208) Approved Submissions (208) Submissions Under Review (0) Submission Closed.
Reset
208 Record(s) Found

vaibhav dharmeshwari 8 years 4 months ago

Name: Vaibhav Dharmeshwari
Father's Name: Late Shri Navneet Ram Dharmeshwari
Address: E-9 Patel Nagar, Near Shivom School,
Raisen (M.P.) Pin- 464551
Contact No.: 9826332001

File: