You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

रोजगार पोर्टल हेतु एक उपयुक्त नाम सुझाएं

Start Date: 21-05-2020
End Date: 27-05-2020

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रदेश के हर नागरिक का योग्यता और क्षमता के आधार पर उसका व्यक्तिगत और एक समुदाय के रूप में निरंतर विकास हो।

इस दिशा में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए, रोजगार आयुक्त कार्यालय ने मध्य प्रदेश में 15 रोजगार एक्सचेंजों का प्रबंधन करने के लिए एक निजी संस्था के साथ समझौता किया है। जो रोजगार पोर्टल के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वालों के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही उन्हें उनकी क्षमता व योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त करने के समुचित अवसर प्रदान करेगा। यह पोर्टल पीपीपी मॉडल पर कार्य करेगा और रोजगार चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक दूसरे तक पहुंचने के लिए एक सेतु के रूप में कार्य करेगा।

हम आपको इस पोर्टल के लिए एक उपयुक्त नाम सुझाने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो युवाओं को रोजगार तक आसानी से पहुंच बनाने के साथ नियोक्ताओं के लिए भी एक सक्षम और योग्य उम्मीदवार खोजने की दिशा में सहायता करेगा।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
• कृपया अपनी प्रविष्टियां 26 मई, 2020 तक 11:59 बजे से पहले जमा करें।
• नाम सुझाने के पीछे क्या तर्क है? इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 50 शब्दों में)
• प्रतिभागी को अपना नाम, ईमेल और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार रोजगार संचालनालय, मध्य प्रदेश की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है;
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं;
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

All Comments
Total Submissions ( 416) Approved Submissions (305) Submissions Under Review (111) Submission Closed.
Reset
305 Record(s) Found

Khushi Upadhyay 5 years 7 months ago

Employment foundation of youth.
Providing employment based on their talents ,needs a name that defines the scheme well.so that more and more people people can have profit.I think this name suits well.

shivesh kumar mishra 5 years 7 months ago

जॉब डोर
आकर्षक नाम जो आसानी से स्मृति में बना रहे और कोविड-19 के समय प्रचार में लाया जा सके की आपके डोर पर आपकी जॉब

शिवेश मिश्रा
9893395790
shiveshmishra04@gmail.com

shivesh kumar mishra 5 years 7 months ago

"My Job"
कोविड-19 परिस्थिति में इंटरव्यू फोन के माध्यम से संभव होगा इसलिए द्वार रोजगार नाम जल्दी से बेरोजगारों को आकर्षित करेगा।

शिवेश मिश्रा
9893395790
shiveshmishra04@gmail.com

Manish Jain 5 years 7 months ago

मेरा प्रदेश मेरे अवसर
चूंकि मध्यप्रदेश में रोजगार के अनेक अवसर है, इसलिए किसी पोर्टल का रोजगार की जगह अवसर होना चाहिए। और पढ़ के एक ऊर्जा देता है।

paras bhagtya 5 years 7 months ago

'Karm-vedan' - As it is employment
finding portal and the people wants
money of working i.e ' karm-fal' as
surviving so the first word is ' karm'
Now because it is a portal connecting
with their appropriate work findings
which means 'vedan'

Manish Jain 5 years 7 months ago

"मेरे प्रदेश (MP) में अवसर"
रोजगार उपलब्ध कराने के अर्थ अवसर उपलब्ध कराना ही है, चुकी मध्यप्रदेश में शिवराज जी के शासन में अपार अवसर है,इसलिए इस पोर्टल मका नाम यही होना चाहिए। कुछ नया तो है ही साथ ही साथ इसमे प्रदेश का नाम(MP) आ रहा है। मेरे हिसाब से यही नाम का चयन होना चाहिए। रोजगार पढ़ने और देखने मे थोड़ा पुराना लगता है, जबकि अवसर पढ़ कर ही कुछ करने और आगे बढ़ने मि प्रेरणा मिलती है। जय मध्यप्रदेश

Raghav Shrivastava 5 years 7 months ago

कल्पतरु पोर्टल (KALPTARU)
कल्पतरु जिस प्रकार चाही गयी इच्छाओं को पूर्ण करता है
उसी प्रकार कल्पतरु पोर्टल राज्य के युवाओं को क्षमता
के आधार पर चाही गया रोजगार एवम नियोक्ता को
योग्यतावान उम्मीदवार प्रदान करेगा जो संस्था का उद्देश्य
भी है ।।

राघव श्रीवास्तव
Email - raghavshri31@gmail.com
MN - 7000294926

File: