You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

रोजगार पोर्टल हेतु एक उपयुक्त नाम सुझाएं

Start Date: 21-05-2020
End Date: 27-05-2020

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रदेश के हर नागरिक का योग्यता और क्षमता के आधार पर उसका व्यक्तिगत और एक समुदाय के रूप में निरंतर विकास हो।

इस दिशा में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए, रोजगार आयुक्त कार्यालय ने मध्य प्रदेश में 15 रोजगार एक्सचेंजों का प्रबंधन करने के लिए एक निजी संस्था के साथ समझौता किया है। जो रोजगार पोर्टल के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वालों के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही उन्हें उनकी क्षमता व योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त करने के समुचित अवसर प्रदान करेगा। यह पोर्टल पीपीपी मॉडल पर कार्य करेगा और रोजगार चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक दूसरे तक पहुंचने के लिए एक सेतु के रूप में कार्य करेगा।

हम आपको इस पोर्टल के लिए एक उपयुक्त नाम सुझाने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो युवाओं को रोजगार तक आसानी से पहुंच बनाने के साथ नियोक्ताओं के लिए भी एक सक्षम और योग्य उम्मीदवार खोजने की दिशा में सहायता करेगा।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
• कृपया अपनी प्रविष्टियां 26 मई, 2020 तक 11:59 बजे से पहले जमा करें।
• नाम सुझाने के पीछे क्या तर्क है? इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 50 शब्दों में)
• प्रतिभागी को अपना नाम, ईमेल और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार रोजगार संचालनालय, मध्य प्रदेश की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है;
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं;
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

All Comments
Total Submissions ( 416) Approved Submissions (305) Submissions Under Review (111) Submission Closed.
Reset
305 Record(s) Found

ANURAG SINGH 5 years 7 months ago

hum sab ko rojgar

हम सभी को रोजगार से हमारा मतलब है कि रोजगार पर तो सब का हक है | जब हमे रोजगार मिलेगा तभी तो हमारी प्रदेश की तरक्की होगी तथा देश की भी और हमारा देश आगे बढ़ेगा |
धन्यवाद

Employment to all of us, we mean that everyone has the right to employment. Only when we get employment, our state will progress and the country and our country will grow.
Thank you

email- anuragsinghatul2000@gmail.com
mob. no.- 9589273154

Raghvendra singh 5 years 7 months ago

इस पोर्टल का नाम "साथी" होना चाहिए

साथी नाम होने जा वजह इस प्रकार है
(1) साथी शब्द का अर्थ होता है, परिस्थितियों में साथ देकर आगे की ओर ले जाने वाला। जो हमेशा सकारात्मक की ओर साथ देकर वुक्ष कराने वाला।
(2) इस नाम को रखने का दूसरा वजह है , है शब्द सबके लिए एक समान है जो कि किसी भी जाति ,समुदाय, लिंग की तरफ इशारा नही करते ।
(3) ये शब्द सबकी हित के लिए इंगित करता है, इसलिए इस नाम को रखना चाहिये।
(4) यह शब्द हर किसी की सहायता के तरफ इसारा करता है।

BALRAM VISHWAKARMA 5 years 7 months ago

पोर्टेल का नाम:- सक्षम पोर्टल।
तर्क:- आज हमारा देश आत्मनिर्भर हो चुका है और निरंतर उसके उद्देश्यों को पाने के लिए अभ्यास रत है देश की 60% जनता युवा है और इन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार की आवश्यकता होती है वो रोज़गार हमे इस पॉर्टल के माध्यम से मिल सकेगी हम सक्षम बन सकेंगे खुद पर निर्भर रहकर आत्मनिर्भर भारत अभियान का भी सहयोग कर सकेंगे।
________________________
नाम:-बलराम विश्वकर्मा
जबलपुर मध्यप्रदेश
8819811810
Email:-balramvishwakarmaa@gmail.com
_________________________

Abdul Rasheed 5 years 7 months ago

SUGGEST PORTAL NAME “MPJEEVIKA”
जीविका (Jeevika)
वह काम धंधा पेशा या वृत्ति जिसके द्वारा मनुष्य को जीवन निर्वाह के लिए धन तथा अन्य आवश्यक पदार्थ मिलते हों।
MPJEEVICA पोर्टल का भी यही उद्देश्य है |
NAME- ABDUL RASHEED
EMAIL- fssujjain@gmail.com(link sends e-mail)
Mob- 9926054457

Abdul Rasheed 5 years 7 months ago

SUGGEST PORTAL NAME “MPJEEVIKA”
जीविका (Jeevika)
वह काम धंधा पेशा या वृत्ति जिसके द्वारा मनुष्य को जीवन निर्वाह के लिए धन तथा अन्य आवश्यक पदार्थ मिलते हों।
MPJEEVICA पोर्टल का भी यही उद्देश्य है |
NAME- ABDUL RASHEED
EMAIL- fssujjain@gmail.com
Mob- 9926054457

Ganesh Patel 5 years 7 months ago

मेरा सुझाव है । मूव अप Move Up
इस भयंकर बीमारी से लड़ने के बाद भी हिम्मत न हारो । बढ़े
चलो ।

Santanu Datta 5 years 7 months ago

I suggest the name "KARMA DISHA"for the portal of job seekers and employers. Suggested name not only indicates but also establish a new horizon for employment in Madhya Pradesh so the name is "KARMA DISHA".