- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
रोजगार पोर्टल हेतु एक उपयुक्त नाम सुझाएं
मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित ...

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रदेश के हर नागरिक का योग्यता और क्षमता के आधार पर उसका व्यक्तिगत और एक समुदाय के रूप में निरंतर विकास हो।
इस दिशा में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए, रोजगार आयुक्त कार्यालय ने मध्य प्रदेश में 15 रोजगार एक्सचेंजों का प्रबंधन करने के लिए एक निजी संस्था के साथ समझौता किया है। जो रोजगार पोर्टल के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वालों के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही उन्हें उनकी क्षमता व योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त करने के समुचित अवसर प्रदान करेगा। यह पोर्टल पीपीपी मॉडल पर कार्य करेगा और रोजगार चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक दूसरे तक पहुंचने के लिए एक सेतु के रूप में कार्य करेगा।
हम आपको इस पोर्टल के लिए एक उपयुक्त नाम सुझाने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो युवाओं को रोजगार तक आसानी से पहुंच बनाने के साथ नियोक्ताओं के लिए भी एक सक्षम और योग्य उम्मीदवार खोजने की दिशा में सहायता करेगा।
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
• कृपया अपनी प्रविष्टियां 26 मई, 2020 तक 11:59 बजे से पहले जमा करें।
• नाम सुझाने के पीछे क्या तर्क है? इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 50 शब्दों में)
• प्रतिभागी को अपना नाम, ईमेल और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार रोजगार संचालनालय, मध्य प्रदेश की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है;
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं;
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।
santoshvyas 5 years 4 months ago
jivika pashan portal
jivan nirvah portal
karm nirgam portal
karmoutapatti portal
Deepak patel 5 years 4 months ago
-लक्ष्य
हर किसी का एक लक्ष्य होता है जिसे वो पढाई करके पाना चाहता है
लक्ष्य नाम पोर्टल के लिए सही रहेगा
Shobhita Nishad 5 years 4 months ago
Shobhita Nishad
kamlesh kumar 5 years 4 months ago
अटल रोजगार । भारत के भूतपूर्व और भारत रत्न प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश में ही इनका जन्म हुआ था
VIKRANT PATEL 5 years 4 months ago
Madhya Pradesh Youth Nirmaan
Gourav kulshrestha 5 years 4 months ago
Gourav kulshrestha
108, vinay nagar sec-3,Gwalior,M.P.474012
Mobail. No. 9827259433
kulshrestha.gourav31@gmail.com
विवरण -MP(ABBEP)मध्यप्रदेश अटल बिहारी वाजपई एम्प्लॉयमेंट पोर्टल
अटल -निस्चय,निष्चित
बिहारी -हरियाली का प्रदेश
वाजपई -वाटिका
SUDARSHAN SOLANKI 5 years 4 months ago
See Attached File
Shubham Vishwakarma 5 years 4 months ago
Sahara aaj ka
Tripti Gurudev 5 years 4 months ago
"समग्र रोजगार पोर्टल"
तर्क-रोजगार संबंधी समस्त जानकारी एक ही जगह पर मिल जायेगी।
Name-smt.Tripti gurudev
Address-shahpura Distt-dindori,m.p., pin code 481990
Email id-gurudeupendra@gmail.com
Phone no.-9424338927,7987833989,9993984916
YourName lokesh sahu 5 years 4 months ago
Lokesh sahu
sahulokesh0000@gmail.com
8319051458