- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
मेरा मध्यप्रदेश - निबंध प्रतियोगिता
1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल ...

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल पहले 1956 को मध्यप्रदेश के गठन का शुभ कार्य किया गया था. हर साल प्रदेश भर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस उत्सव में नागरिकों की रचनात्मत्कता और विचारों को प्रमुखता से आगे लाने का प्रयास किया जाता है. उद्देश्य है की नागरिक इस दिन का महत्त्व समझें और एक सशक्त, समर्थ और स्वाभिमानी प्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें.
मध्यप्रदेश युवाओं के ह्रदय में दौड़ता है, नागरिकों के प्रयासों से ही प्रदेश अपने विकास का रास्ता तय कर रहा है. प्रदेश में लोक कल्याणकारी पहलों पर आपके विचार लघु निबंध के रूप में आमंत्रित हैं. विषय निम्नानुसार है :-
शब्द सीमा : अधिकतम 150 शब्द
प्रतिभागी वर्ग : यह प्रतियोगिता केवल छात्रों के लिए आयोजित है
मुख्य विषय : # प्रतिभागी निम्न विषयों में से उपविषयों का चयन करने के लिए स्वतंत्र हैं -
• कैसे बनेगा मध्यप्रदेश श्रेष्ठ प्रदेश
• मध्यप्रदेश में सुशासन और भविष्य की चुनौतियां
• मध्यप्रदेश में अनछुए पर्यटन स्थल
• लाडली लक्ष्मी योजना और लिंग असमानता
• लोक सेवा गारंटी कानून – 2010 चुनौतियां और समाधान
• कृषि आय और प्रदेश में भावान्तर भुगतान योजना
नोट : प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय सबसे पहले मुख्य विषय का नाम, उपविषय का नाम, अपना आलेख और अंत में आपके स्कूल का नाम, पता, जिला और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें.
पुरूस्कार : प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों को निम्नानुसार पुरुस्कृत किया जायेगा
• प्रथम पुरूस्कार : रु. 10,000 =00
• द्वितीय पुरूस्कार : रु. 7000 =00
• तृतीय पुरूस्कार : रु. 5000 =00
• विशेष पुरूस्कार-03 : रु. 1000 =00
• अन्य चयनित प्रविष्टियों को प्रमाणपत्र प्रदाय किया जायेगा.
• श्रेष्ठ प्रविष्टियों को विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली ई-बुक में स्थान दिया जायेगा.
शर्तें :
1. छात्रों के लिए 15 से 20 आयु तक होना चाहिए.
2. सभी छात्र/छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
3. सभी प्रविष्टि सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएँगी.
4. भागीदारी के समय शब्द सीमा और विषय का ध्यान रखा जाये.
5. विषय या उपविषय के चयन में संगतता न होने पर प्रविष्टि निरस्त की जाएगी.
6. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा राज्य स्तर पर किया जायेगा.
7. पुरुस्कारों की घोषणा पोर्टल पर ही निर्धारित तिथि को किया जायेगा
8. प्रविष्टियाँ भेजने के लिए प्रतिभागी को स्वयं को mp.mygov पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएँगी.
09. प्रतिभागी एक से अधिक विषयों पर भी अपनी प्रविष्टियाँ भेज सकते हैं,
10. एक प्रतिभागी द्वारा एक विषय पर एक ही प्रविष्टि मान्य होगी.








Ravi Singh Parihar 8 years 1 week ago
कैसे बनेगा मध्यप्रदेश श्रेष्ठ प्रदेश
नाम- प्रांशु सिंह गहरवार
Khushi yadav 8 years 2 weeks ago
Khushi Yadav
Madhya Pradesh ke anchhuye paryatan Sthal
vishal vastri 8 years 3 weeks ago
कैसे बनेगा मध्यप्रदेश श्रेष्ठ प्रदेश
GANESH PATEL 8 years 3 weeks ago
मध्यप्रदेश में अनछुए पर्यटन स्थल :कुआताल
मध्य प्रदॆश कॆ पन्ना जिलॆ सॆ लग्भग् 70 कि.मी. दूर् स्तिथ है.
मा कन्कालि का प्राचीन मन्दिर है.एक प्राचीन तलाब है.
चैत्र नवरात्री मॆ यहा मॆला लगत है. मा की लॆति हुइ पत्थर कि प्रतिमा है.
ऎव्म् मा ऎक् छॊटॆ बच्चॆ कॊ स्तन् पान करवा रही है.
गनॆश पटेल जवाहर नवॊदय विद्यालय घट्टिया ,उज्जैन,म.प्र. 7389451999
Shailee Chouhan 8 years 3 weeks ago
Dear
Sir/Mem
My name is Shailee chouhan and this is my submission for essay competition.I wrote essay on subject (Lok seva guaranty kaanun-2010 chunautiya aur samadhan), kindly accept my submission.
Thank you.
Regards
Shailee chouhan
Prabal Pratap Singh 8 years 4 weeks ago
Name : Prabal Pratap Singh
Class : 10th
School: Kendriya Vidyalaya No. 2 Shivaji Nagar Bhopal
GEETSHRI PATEL 8 years 4 weeks ago
कृषि आय और प्रदेश में भावान्तर भुगतान योजना
मध्यप्रदॆश सरकार द्वरा किसान कल्याण तथा मॆ उज्जवल एव्म् सुरक्षित भविष्य कॊ प्रॊत्साहित करनॆ हॆतु तथा उपज की कीमतॊ मॆ जॊखिम कॊ कम करनॆ कॆ लियॆ भवान्तर भुगतान यॊजन प्रारम्भ कि गई है.इसकॆ तहत मध्यप्रदॆश सरकार फसल कॆ मन्डियॊ मॆ विक्री मूल्य तथा लाभकारी मूल्य कॆ बीच कॆ अन्तर क भुगतान सीधॆ किसानॊ कॆ खातॆ मॆ करॆगी.इस यॊजना मॆ सॊयावीन,मुगफली,तिल,रामतिल ,मक्का,मुग उड्द तथा तुअर दाल कॊ सम्म्लित किया गया है.
गीत श्री पटेल,ज न वि. घट्टीया,उज्जैन 7389451999
Ritesh Rathore 8 years 1 month ago
माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों को प्रतिवर्ष प्रशिक्षण दिया जाता है जिसका कोई औचित्य नहीं है क्योकि हमारे यहा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है शहरी कल्पना के आधार पर परंतु वास्तविक स्थिति ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की है जिसमें न तो बिजली अन्य उपकरण जो नवाचार को प्रोत्साहित करते है जिनके माध्यम से बच्चों की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है। शहरी क्षेत्र के स्कूलों में डिजिटल कक्ष एवं प्रोजेक्टरों के माध्यम से बच्चों को नवाचार सीखया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षक ऐसा सरकारी कर्मचारी है जिसको प्
Prabal Pratap Singh 8 years 1 month ago
Name:Prabal Pratap Singh
Class: 10th
School:Kendriya Vidyalaya No.2 Bhopal
Hariom kevat 8 years 1 month ago
बिषय =मद्यप्रदेश एक कदम आगे
हमारा मध्यप्रदेश एक येसा देश है जिसमे हर ब्यक्ति सुरक्षित है और सभी सुबीदायो का लाभ ले रहा है मद्प्रदेश में हमारे मामा जी की सर्कार है सभी सुबिदाओ का लाभ दिया जा रहा है हमारे ५१ जिला है जो सभी देश का सबसे अच्छा देश है हमारे मद्य प्रदेश का हर स्टूडेंट को लाभ दिया जा रहा है सभी लोग आनन्द में आपना जीबन यापन कर रहे है जो देश का नमर १ मद्यप्रदेश है जो हमारे देश का एक अच्छा देश है लोग कहते है की
पड़ेगा बच्चा तो बढेगा मद्यप्रदेश हमारा देश एक डिजिटल बनेगा