You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मातृ वंदना सप्ताह के अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन

Start Date: 06-12-2019
End Date: 23-12-2019

महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा ‘सुरक्षित ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा ‘सुरक्षित जननी-विकसित धारिणी’ विषय पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत दिनांक 02 से 08 दिसंबर, 2019 तक ‘मातृ वंदना सप्ताह’ मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) के अंतर्गत पात्र हितग्राही महिला (प्रथम प्रसव वाली गर्भवती महिलायें एवं शिशुवती माताएँ) को मजदूरी हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में मातृत्व लाभ की राशि उनके आधार से जुड़े बैंक या डाकघर खाते मे सीधे जमा किया जाना है।

महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ 10 प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
प्रथम पुरस्कार राशि - 10,000/- रुपये
द्वितीय पुरस्कार राशि - 5,000/- रुपये
तृतीय पुरस्कार राशि - 3,000/- रुपये

अन्य 7 सर्वश्रेष्ठ चयनित विजेताओं को एक-एक हजार रुपये के सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

प्रतियोगिता की शर्तें :
● प्रतियोगिता केवल online submission के लिए खुली हैं।
● प्रतिभागी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
● फोटो में बच्चे की आयु एक वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
● खीचीं गईं फोटो में कम से कम 640 pixels और अधिक से अधिक 2000 pixels हों। फोटो का साइज 2MB से अधिक नहीं होना चाहिए। कृपया अपनी प्रविष्ठि JPEG / PNG फॉर्मेट में अपलोड करें।
● विषय के अनुसार फोटो के लिए आकर्षक शीर्षक और विवरण देना आवश्यक है।
● बेसिक एडिटिंग, जिसमें कलर एन्हांसमेंट, फिल्टर्स का उपयोग, और फोटो को क्रॉप करना स्वीकार्य है, बशर्ते ऐसा कोई भी एडिटिंग फोटो की प्रामाणिकता या वास्तविकता को प्रभावित न करे।
● ऐसी तस्वीरें जिसमें अनुचित / आक्रामक सामग्री शामिल हैं, जिसमें उत्तेजक नग्नता, हिंसा, मानव अधिकार या पर्यावरणीय उल्लंघन, कानून, धार्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक परंपराओं के विपरीत मानी जाने वाली अन्य सामग्री शामिल हैं। भारत की प्रथाओं को सख्ती से प्रतिबंधित किया गया है और इसे अस्वीकार किया जाएगा।
● डुप्लीकेट प्रविष्टियां मान्य नहीं की जाएंगी।
● आपकी प्रविष्टी विषय संबंधी होने चाहिए।
● प्रचारक लिंक वाली प्रविष्टियों को रद्द कर दिया जाएगा।

All Comments
Total Submissions ( 82) Approved Submissions (51) Submissions Under Review (31) Submission Closed.
Reset
51 Record(s) Found

satish mewada 6 years 1 week ago

मातृ वंदना सप्ताह फोटोग्राफी प्रतिगोगिता

सुरक्षित जननी-विकसित धारिणी

सतीश मेवाड़ा, भोपाल
9893733603

File: 

Shubhangi yadav 6 years 1 week ago

Miss mishka with mumma..❤️❤️
"A daughter is someone you laugh with,dream with and love with all your heart.There can be nothing happier than holding mishka in my arms and she being most secured with her mummma.The feeling when she hugs me and lay down on my chest is beyond words to express.Someday when the pages of my life end,I know that she wil be my most beautiful chapter.Words are not enough to express the unconditional love and bond that exist between us.Love you beyond words my mishka.❤️

File: 

V K TYAGI 6 years 2 weeks ago

PMMVY योजना एक बहुत ही अच्छी योजना है इसमें जरूरतमंद महिलाओं को सहायता मिल जाती है जो जरूरत के वक्त काम आती है हम इस प्रकार की योजनाओं की प्रशंसा करते है