You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मातृ वंदना सप्ताह के अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन

Start Date: 06-12-2019
End Date: 23-12-2019

महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा ‘सुरक्षित ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा ‘सुरक्षित जननी-विकसित धारिणी’ विषय पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत दिनांक 02 से 08 दिसंबर, 2019 तक ‘मातृ वंदना सप्ताह’ मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) के अंतर्गत पात्र हितग्राही महिला (प्रथम प्रसव वाली गर्भवती महिलायें एवं शिशुवती माताएँ) को मजदूरी हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में मातृत्व लाभ की राशि उनके आधार से जुड़े बैंक या डाकघर खाते मे सीधे जमा किया जाना है।

महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ 10 प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
प्रथम पुरस्कार राशि - 10,000/- रुपये
द्वितीय पुरस्कार राशि - 5,000/- रुपये
तृतीय पुरस्कार राशि - 3,000/- रुपये

अन्य 7 सर्वश्रेष्ठ चयनित विजेताओं को एक-एक हजार रुपये के सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

प्रतियोगिता की शर्तें :
● प्रतियोगिता केवल online submission के लिए खुली हैं।
● प्रतिभागी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
● फोटो में बच्चे की आयु एक वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
● खीचीं गईं फोटो में कम से कम 640 pixels और अधिक से अधिक 2000 pixels हों। फोटो का साइज 2MB से अधिक नहीं होना चाहिए। कृपया अपनी प्रविष्ठि JPEG / PNG फॉर्मेट में अपलोड करें।
● विषय के अनुसार फोटो के लिए आकर्षक शीर्षक और विवरण देना आवश्यक है।
● बेसिक एडिटिंग, जिसमें कलर एन्हांसमेंट, फिल्टर्स का उपयोग, और फोटो को क्रॉप करना स्वीकार्य है, बशर्ते ऐसा कोई भी एडिटिंग फोटो की प्रामाणिकता या वास्तविकता को प्रभावित न करे।
● ऐसी तस्वीरें जिसमें अनुचित / आक्रामक सामग्री शामिल हैं, जिसमें उत्तेजक नग्नता, हिंसा, मानव अधिकार या पर्यावरणीय उल्लंघन, कानून, धार्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक परंपराओं के विपरीत मानी जाने वाली अन्य सामग्री शामिल हैं। भारत की प्रथाओं को सख्ती से प्रतिबंधित किया गया है और इसे अस्वीकार किया जाएगा।
● डुप्लीकेट प्रविष्टियां मान्य नहीं की जाएंगी।
● आपकी प्रविष्टी विषय संबंधी होने चाहिए।
● प्रचारक लिंक वाली प्रविष्टियों को रद्द कर दिया जाएगा।

All Comments
Total Submissions ( 82) Approved Submissions (51) Submissions Under Review (31) Submission Closed.
Reset
51 Record(s) Found
260

neeraj gautam 5 years 6 months ago

कोटा की मराठा बस्ती जहा कुछ समय पहले हंसते खेलते जीवन गुजर बसर कर रहे लोगो पर मानो
आफत सी आ गई वाकया था आगजनी की घटना का
उन्ही बर्बाद परिवारों मैं से एक महिला जो आग के काल मे अपना कुछ नही बचा पाई पर शेष था उसका अपना ननिहाल एक मासूम बच्चा जिसे अपने कलेजे से चिपका मानो उसे अपनी बर्बादी से कोई शिकन नही।

File: 
16040

Avinash gautam 5 years 6 months ago

मनुष्य प्रजाती पूरी तरह परिवार आधारित है और भारत में विशेषकर निम्न आय वर्ग में इस परिवार को चलाने की जिम्मेदारी पुरुष की ही होती है और जब परिवार का कमाने वाला सदस्य ही नहीं रहे तो। आप और हम सोच भी नहीं सकते इतनी कठिन परिस्थितियों में एक माँ अपने बच्चे को लेकर कैसे गुज़ारा करती होगी। यहा एक माँ अपने आठ माह के कलेजे के टुकड़े को लेकर घर से निकली है, शायद इस यकीन के साथ कि कल उसका बच्चा भूखा ना मरे।

File: 
52520

govind singh rawat 5 years 6 months ago

"सुरक्षित जननी विकसित धारिणी"

मां का आंचल शिशु को हर तकलीफ से बचाता है

File: 
1720

garima jain 5 years 6 months ago

शीर्षक‍ .. माँ का प्यार
विवरण .. माँ कॆ रहतॆ जीवन मॆ कॊइ गम नही हॊता, दुनिया साथ दॆ या ना दॆ पर माँ का प्यार कभी कम नही हॊता.

File: 
1850

Mayank Chandravanshi 5 years 6 months ago

सुपोषित जननी विकसित धारिणी।
प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अंतर्गत महिला को राशि रूपयें 5000/- का लाभ मिला। जिसका उपयोग महिला द्वारा स्वंय के खानपान एवं स्वास्थ्य देखभाल के लिये किया गया एवं स्वस्थ्य शिशु का जन्म हुआ।

File: 
300

Kailash Singh 5 years 6 months ago

Matra vandana saptah ka matra sakti rastra sakti karyakram mnaya gya kendra jokha sector delhi pariyojna sirmaor aww kailash singh dwara pratham divas garbhavati matao ka sawagat kiya gya

File: