You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

महिला सुरक्षा हेतु टैगलाइन प्रतियोगिता

Start Date: 11-01-2021
End Date: 27-01-2021

महिला और पुरुष दोनों समान रूप से समाज के दो पहियों की तरह कार्य करते ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

महिला और पुरुष दोनों समान रूप से समाज के दो पहियों की तरह कार्य करते हैं और समाज को प्रगति की ओर ले जाते हैं। जेंडर समानता सिर्फ एक शब्द या नारा नहीं है,बल्कि यह समाज की मूलभुत आवश्यकता भी है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि लड़कियों व महिलाओं के लिए सुरक्षित व समावेशी शहर व सार्वजनिक स्थलों के विकास में अपना सहयोग दें,जहाँ लड़कियाँ व महिलाएं हिंसा व हिंसा के भय से निडर होकर निर्भीकता पूर्वक विकास की मुख्य धारा में जुड़ सकें।

इसी विचार को ध्यान में रखते हुए महिला अपराध शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश द्वारा महिलाओं व उनकी सुरक्षा के प्रति समाज में जागरूकता हेतु ‘उड़ान’ कार्यक्रम के अंतर्गत टैगलाइन(Tagline) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

महिला अपराध शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश शासन द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि को पुरस्कार स्वरूप रूपये 5,000/- प्रदान किये जावेंगे।
टैगलाइन रचनात्मक होने के साथ-साथ सरल व आसान हो जो लंबे समय तक लोगों को याद रह सके। टैगलाइन उड़ान कार्यक्रम के उद्देश्यों को प्रकट करने वाला भी होना चाहिए।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें
• देश का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकता है।
• टैगलाइन हिंदी भाषा में ही स्वीकार्य होंगे।
• उड़ान कार्यक्रम के लिए टैगलाइन निर्धारित किया जाना है, जिसकी अधिकतम शब्द सीमा 08 रखी गई है।
• नाम सुझाने के पीछे क्या तर्क है, इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें (अधिकतम 100 शब्दों में)
• कृपया अपने सुझाव/प्रविष्टि को PDF/Word फॉर्मेट में अपलोड करें।
• प्रतिभागी को अपना नाम,पता, ई-मेल एड्रेस, फ़ोन नंबर और फोटो-ID प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• चयन हेतु एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन महिला अपराध शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार महिला अपराध शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्यप्रदेश के पास सुरक्षित रहेगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन
नहीं करती है।

All Comments
Total Submissions ( 85) Approved Submissions (75) Submissions Under Review (10) Submission Closed.
Reset
75 Record(s) Found
28740

Sunil kumar 4 years 4 months ago

IST (GMT +5.30 Hrs)
FacebookTwitter
महिला और पुरुष दोनों समान रूप से समाज के दो पहियों की तरह कार्य करते हैं और समाज को प्रगति की ओर ले जाते हैं। जेंडर समानता सिर्फ एक शब्द या नारा नहीं है,बल्कि यह समाज की मूलभुत आवश्यकता भी है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि लड़कियों व महिलाओं के लिए सुरक्षित व समावेशी शहर व सार्वजनिक स्थलों के विकास में अपना सहयोग दें,जहाँ लड़कियाँ व महिलाएं हिंसा व हिंसा के भय से निडर होकर निर्भीकता पूर्वक विकास की मुख्य धारा में जुड़ सकें।
इसी विचार को ध्यान में रखते हुए

660

himansha Singh 4 years 4 months ago

It is essential to give the freedom to woman instead of fear. Safety comes from within; from the confidence one develops. If women are more confident, more vocal against sexual abuse and freer in the society, only then would they have the self-respect they deserve and the ability to protect themselves. Men need to see women as equal not inferior and women also need to see themselves as stronger and equal not look at men for their protection.

511730

Antariksh Laxminarayan Joshi 4 years 4 months ago

महिला सुरक्षा हेतु टैगलाइन प्रतियोगिता:
"महिला सुरक्षित शिक्षित आत्मनिर्भर स्वाभिमानी"

File: