- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
महिला सुरक्षा हेतु टैगलाइन प्रतियोगिता
महिला और पुरुष दोनों समान रूप से समाज के दो पहियों की तरह कार्य करते ...

महिला और पुरुष दोनों समान रूप से समाज के दो पहियों की तरह कार्य करते हैं और समाज को प्रगति की ओर ले जाते हैं। जेंडर समानता सिर्फ एक शब्द या नारा नहीं है,बल्कि यह समाज की मूलभुत आवश्यकता भी है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि लड़कियों व महिलाओं के लिए सुरक्षित व समावेशी शहर व सार्वजनिक स्थलों के विकास में अपना सहयोग दें,जहाँ लड़कियाँ व महिलाएं हिंसा व हिंसा के भय से निडर होकर निर्भीकता पूर्वक विकास की मुख्य धारा में जुड़ सकें।
इसी विचार को ध्यान में रखते हुए महिला अपराध शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश द्वारा महिलाओं व उनकी सुरक्षा के प्रति समाज में जागरूकता हेतु ‘उड़ान’ कार्यक्रम के अंतर्गत टैगलाइन(Tagline) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
महिला अपराध शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश शासन द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि को पुरस्कार स्वरूप रूपये 5,000/- प्रदान किये जावेंगे।
टैगलाइन रचनात्मक होने के साथ-साथ सरल व आसान हो जो लंबे समय तक लोगों को याद रह सके। टैगलाइन उड़ान कार्यक्रम के उद्देश्यों को प्रकट करने वाला भी होना चाहिए।
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें
• देश का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकता है।
• टैगलाइन हिंदी भाषा में ही स्वीकार्य होंगे।
• उड़ान कार्यक्रम के लिए टैगलाइन निर्धारित किया जाना है, जिसकी अधिकतम शब्द सीमा 08 रखी गई है।
• नाम सुझाने के पीछे क्या तर्क है, इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें (अधिकतम 100 शब्दों में)
• कृपया अपने सुझाव/प्रविष्टि को PDF/Word फॉर्मेट में अपलोड करें।
• प्रतिभागी को अपना नाम,पता, ई-मेल एड्रेस, फ़ोन नंबर और फोटो-ID प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• चयन हेतु एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन महिला अपराध शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार महिला अपराध शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्यप्रदेश के पास सुरक्षित रहेगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन
नहीं करती है।
kritiakar-Aditi and Arushi 4 years 3 months ago
टैगलाइन -
निर्भीक , निर्भय महिला समाज,
सुनहरा भविष्य , सुरक्षित आज।
.
'उड़ान' सुरक्षित भविष्य की तरफ पहला कदम होगा। जो मुमकिन तभी होगा जब महिलाएं उड़ सकेंगी , उड़ेंगी तभी जब उन्हें आज़ादी मिलेगी पुरानी सोच , समाज के बंधनो से ,डर से यानि तब जब समाज सुरक्षित होगा। मैं खुद एक महिला हो - इस डर और पंख फैला कर उड़ने के सपने को अच्छे तरह समझती हूँ। इसलिए मैं इस कार्य सहयोग देना चाहती हूँ- मैंने इन भावो को टैगलाइन के रूप में लिखा है। इसके सुझाने के पीछे का तर्क, इसका स्पष्टीकरण मैंने फाइल मैं डाला है।
GUNJAN JAIN 4 years 3 months ago
सबकी रक्षा, सबकी सुरक्षा है सबसे ज़रूरी।
मां,बहन, भैया सबकी रक्षा हो सबसे ज़रूरी।
यह टैगलाइन मैने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में दोनों को समान अधिकार है के आधार पर कहीं है। इसमें जेंडर के भेदभाव की जगह सबको सुरक्षा के लिए कहा गया है।
Bhavin Jain 4 years 3 months ago
कृपया पीडीएफ देखें।
Gourav Rajurker 4 years 3 months ago
उड़ान -
"नारी का सम्मान, समता और स्वाभिमान"।
Kajalkaneriya 4 years 3 months ago
इस अभियान की पहल के माध्यम से एक ऐसे समाज का उदय करना हैं जहाँ व्यक्ति किसी नारी की सुरक्षा हेतु तत्पर रहे
sangeeta kala 4 years 3 months ago
Tagline
Sangeeta kala
Neeraj Kumar dwivedi 4 years 3 months ago
Neeraj kumar dwivedi
Class12(pcm),
Govt. School of excellence, sidhi, mp
6268186358,dwivedineeraj361@gmail.com
RaviNamdeo 4 years 3 months ago
"सुरक्षित नारी, सुरक्षित कल"
घर, सड़क, मार्केट, ऑफिस कोई भी जगह हो. कोई न कोई व्यक्ति आकर किसी महिला को ये अहसास दिला देता है कि वो असुरक्षित है. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि जो उन्हें असुरक्षित महसूस करा रहा है वो भी किसी महिला की कोख में पला है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम एक सुरक्षित कल की कल्पना नहीं कर सकते क्योंकि नारी के बिना कल की कल्पना नहीं की जा सकती. इसलिए "नारी सुरक्षित, कल सुरक्षित'.
Krishna Bihari Gautam 4 years 3 months ago
नाम - कृष्ण बिहारी गौतम
पता - ग्राम चंदूली , पोस्ट कैलपुरा , तहसील बल्देवगढ़ , जिला टीकमगढ़ , मध्यप्रदेश
ई मेल - krishnabihari472@gmail.com
मोबाइल - 9399083375
फ़ोटो - अटेच किया है ।
टैगलाइन - ' सम्मान ' के साथ , गुड्डी भरे ' उड़ान '
कारण -
1. सम्मान अभियान से सम्मान शब्द लिया
2. गुड्डी नाम प्रदेश की बेटियों के प्रतिरूप में शुभंकर है
3. उड़ान अभियान से उड़ान शब्द लिया है
अतैव कह सकते हैं कि यह टैगलाइन , प्रदेश की प्रतिभाशाली और प्रगतिशील बेटियों का जीवंत प्रतिनिधित्व करती हैं ।
Prabhakar Tripathi 4 years 3 months ago
Name-Prabhakar Tripathi
Address-Lamsarai, Singrauli, Madhy pradesh
Pincode-486882
Email-kumbh320@gmail.com
Mobile no.-7898482094
मेरी टैगलाइन है-उड़ान का उद्देश्य महान,नारी को शिक्षा और सम्मान