You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

महिला जागरुकता अभियान ❝सम्मान❞ : असली हीरो की पहचान

Start Date: 11-01-2021
End Date: 27-01-2021

महिलाओं की सुरक्षा समाज के लिए प्रमुख विषयों में से एक है। जब वह ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

महिलाओं की सुरक्षा समाज के लिए प्रमुख विषयों में से एक है। जब वह अपने सशक्तिकरण के लिए घर से बाहर निकलती है, तब उसे शहरों, परिवहन, कार्यस्थल व सार्वजनिक स्थलों पर अनेक तरीकों से, विभिन्न प्रकार की हिंसा व उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है।

शहरों में लड़कियों व महिलाओं पर फब्तियाँ कसना, कटाक्ष करना, घूरना, उनका पीछा करना, यौन उत्पीड़न जैसी घटनाएं रोज़ की ही बात हो गई है। यदि इतने बड़े स्तर पर कुछ न घटे, तो भी कार्य स्थल एवं सार्वजनिक स्थल उसे अनुकूल माहौल नहीं देते हैं। लेकिन समाज में कुछ ऐसी भी सकारात्मक पहल हुई हैं जहां महिलाओं के सम्मान में दृढ़ विश्वास वाले व्यक्तियों ने मदद के लिए स्वयं कदम बढ़ाया है और अपनी क्षमताओं से आगे जाकर महिलाओं की मदद की है। हमारे आस-पास ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कभी न कभी, कहीं ना कहीं ऐसी पहल की है, जिसने महिलाओं के बीच डर नहीं बल्कि हौसले के साथ उनका सम्मान बढ़ाया है... निश्चित ही समाज में ऐसी सकारात्मक पहल की शुरुआत एक असली हीरो द्वारा ही किया जा सकता है।

इसी विचार को ध्यान में रखते हुए महिला अपराध शाखा पुलिस मुख्यालय, भोपाल, मध्यप्रदेश 'असली हीरो अभियान' का आयोजन कर रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य है हमारे आस-पास मौजूद असली हीरो की पहचान कर उनका सम्मान करना ताकि सामाजिक तौर पर ऐसे हीरो दूसरों के लिए भी रोल मॉडल बन सकें।

यदि आपने भी महिलाओं के सम्मान में कभी कोई सकारात्मक पहल की है तो आप हमें अपनी कहानी भेंजें और अपना वीडियो लिंक साझा करें; ताकि महिलाओं के लिए हर जगह को सुरक्षित बनाया जा सके।

अपनी प्रविष्टियां नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर और जिले के साथ भेजें और सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही हो।

नियम और शर्तें
 प्रति व्यक्ति केवल एक प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
 कोई भी भारतीय नागरिक इस अभियान में भाग ले सकता है।
 वीडियो साझा करने के लिए, अपने वीडियो के साथ #SafeCityForWomen का उपयोग करें और फेसबुक/YouTube पर अपना वीडियो साझा करें और www.mp.mygov.in पर अपना लिंक सबमिट करें।
 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन महिला अपराध शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश द्वारा किया जाएगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
 अधूरा प्रोफाइल अस्वीकृति होगा।
 भागीदारी के लिए प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि...
• उन्होंने प्रवेश शर्तों का अनुपालन किया है।
• उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
• वीडियो में किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री या तत्व नहीं होना चाहिए।

All Comments
Total Submissions ( 22) Approved Submissions (5) Submissions Under Review (17) Submission Closed.
Reset
5 Record(s) Found
104130

BIHARI LAL PRAJAPATI 4 years 5 months ago

25 जनवरी को कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल घुवारा में जागरुक छात्रओं का सम्मान मेरे द्वारा किया गया।

File: 
458600

BISWANATH PANDA 4 years 5 months ago

DEAR SIR/MADAM
THE STORY OF REAL LIFE HERO IS ATTACHED HERE WITH .PDF FILE FORMATE. THE STORY NAME IS "THE STEP TOWARDS BIGINING".THE STORY IS HAPPEN IN COVID CARE CENTER OF KHORDA DISTRICT ODISHA, INDIA. AT THE TIME OF THIS STORY HAPPEN NO VIDEO IS AVAILABLE. BUT HERE TRYING TO GIVE A GOOD SHAPE OF REAL HUMANITY.
HOPE IT LIKED BY YOU AND YOUR TEAM MEMBER.

THANKS
REGARDS

WIN
BISWANATH PANDA
BALICHHACK SAHI, RAJA BAZAR, JATANI, KHORDA, ODISHA, INDIA-752050
PHONE:09337204155

1199840

ARUN KUMAR TIWARI 4 years 6 months ago

मान्यनीय महोदय जी, मेरे द्वारा एक बार सुनसान रास्ते मे एक स्कूली लड़की की मदद की गई जिसके दुपट्टा सायकल में बहुत ही बुरी तरीके उलझ गया था। जिसके कारण उनका घर जाने में देर और परेशान बहुत थी। जिस पर मेरे द्वारा उसके सायकिल से दुपट्टा बाहर निकल गया और उंन्हे सही से सायकिल चलाने की समझाइश देकर घर की ओर रवाना किया गया।

107510

VIJAY KUMAR VISHWAKARMA 4 years 6 months ago

क्‍यों घूरते हैं लोग, क्‍या हो सकता है समाधान, मेरे संक्षिप्‍त विचार मेरे फेसबुक पोस्‍ट पर पढें, निश्चित रूप से आपको कुछ सकारात्‍मक सुझाव महिला सुरक्षा हेतु प्रेरित एवं प्रभावित करेगा. इस विचार को ही फिलहाल मेरी प्रविष्टि समझी जाए.
https://www.facebook.com/vijaykumar.vishwakarma.792/posts/1632393606848678

#SafeCityForWomen

File: