You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता

Start Date: 20-09-2019
End Date: 21-10-2019

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य लोक सेवा ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य लोक सेवा अभिकरण (MP-SAPS) द्वारा गांधी जी के जीवन, उनके विचारों और उनके द्वारा किये गए कार्यों से प्रेरणा लेकर “स्वच्छता और महात्मा गांधी” के विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन MP MyGov पोर्टल पर किया गया है।

इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में नागरिक हिस्सा ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता 20 अक्टूबर 2019 तक ऑनलाइन https://mp.mygov.in/ पोर्टल पर संचालित की गई है।

प्रतियोगिता और उसके विषय से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है:-

1. विषय - स्वच्छता और महात्मा गांधी।
2. चित्रकला प्रतियोगिता में प्राप्त पांच सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जायेगा।

उक्त प्रतियोगिता में चयनित विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि एवं विजेताओं का चयन राज्य लोक सेवा अभिकरण द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा। निर्णायक समिति का निर्णय ही अंतिम एवं बाध्यकारी होगा।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:-

1. सभी नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
2. प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय सबसे पहले मुख्य विषय का नाम, अपनी प्रविष्टि, प्रतिभागी का नाम, जिले का नाम, पता, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
3. प्रविष्टि को पोर्टल पर अपलोड करने के बाद मूल प्रति को अनिवार्य रूप से दिए गए पते पर भेंजे।
राज्य लोक सेवा अभिकरण, मध्यप्रदेश (SAPS-MP) चतुर्थ तल, पुस्तक भवन, अरेरा हिल्स भोपाल, मध्यप्रदेश
पिन - 462011,
4. अधिक जानकारी एवं सहायता हेतु मोबाइल नं. +91-8839743079 पर संपर्क कर सकते हैं।
5. भागीदारी के समय विषय का विशेष ध्यान रखा जाये।
6. विषय के चयन में संगतता न होने पर प्रविष्टि निरस्त की जाएगी।
7. मांगे जाने पर मूल प्रति जमा नहीं करने पर भागीदारी निरस्त कर दी जाएगी।
8. इस प्रतियोगिता से जुड़े सभी प्रतिभागियों को mp.mygov.in पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
9. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएंगी।
10. किसी भी प्रतिभागी द्वारा भेजी गयी एक से अधिक प्रविष्टियाँ स्वीकार्य नहीं की जाएंगी।
11. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा।
12. प्रविष्टि में कोई उत्तेजक / आपत्तिजनक चित्र नहीं होना चाहिए।
13. सभी चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार / कॉपीराइट MP MyGov, राज्य लोक सेवा अभिकरण (SAPS) मध्यप्रदेश के होंगे एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
14. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि :-
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

All Comments
Total Submissions ( 69) Approved Submissions (58) Submissions Under Review (11) Submission Closed.
Reset
58 Record(s) Found
458600

BISWANATH PANDA 5 years 4 months ago

DEAR SIR

SUBJECT: SWACHHATA AUR MAHATMAGANDI
NAME:BISWANATH PANDA
DISTRICT: KHORDA, ODISHA, INDIA
ADDRESS: S/O SHRI NILACHALA PANDA
BALICHHACK SAHI, RAJA BAZAR, JATANI, KHORDA, ODISHA, INDIA-752050
PHONE:06742491577,09337204155
E-MAIL:biswanathpanda1@yahoo.com

THE TRADITIONAL CLEANING HAND MADE NATURAL EQUIPMENT IS USING FOR CLEANING IN THE FLOWER FRAMED GARDEN.

THANKS

REGARDS

WIN

BISWANATH PANDA

File: 
6372900

Santanu Datta 5 years 4 months ago

Cleanliness of soul and cleanliness of environment both are Gandhiji's path of life. In my art Bapuji is walking through that path under the shadow of national tricolour.

File: 
  •