You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित – लोगो प्रतियोगिता

Start Date: 19-01-2018
End Date: 16-03-2018

मध्यप्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रदाय हेतु समूह ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्यप्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रदाय हेतु समूह जल प्रदाय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 06 जून 2012 को मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित का गठन किया गया था। निगम का ध्येय वाक्य ‘नल जल सबके लिए है’। और अब तक की गतिविधियों में निगम ने इस सूत्र वाक्य को साबित भी किया है।निगम, पानी के सतही स्रोत आधारित सभी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार स्तर पर घरेलू नल कनेक्शन द्वारा, सुरक्षित एवं पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर कार्यशील है।

जल निगम का लक्ष्य सतही स्त्रोत आधारित योजनाओं के माध्यम से, परिवार स्तर पर नल कनेक्शन द्वारा, सुरक्षित एवं पर्याप्त मात्र में पेयजल तथा उद्योग हेतु अशोधित जल की उपलब्धता एवं जलमल (सीवरेज) का सुरक्षित निष्पादन सुनिश्चित करना है।
मध्यप्रदेश जल निगम; कार्यों, गतिविधियों, लक्ष्यों के आधार पर अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित करने के लिए एक आकर्षक लोगो चाहता है। जिसमें जल निगम का विज़न और दृष्टिकोण के साथ रचनात्मकता की झलक हो।

जल निगम, सभी नागरिकों से इस लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित करता है। निगम द्वारा श्रेष्ठ चयनित प्रविष्टि के लिए 15,000 रुपये की पुरूस्कार राशि प्रदान की जाएगी.

प्रतियोगिता की शर्तें :

1. सभी प्रविष्टियाँ पूर्ण रूप से प्रतिभागियों का मूल कार्य होना चाहिए.
2. समस्त प्रविष्टियों को एक निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम एवं सर्व मान्य होगा.
3. सभी चयनित प्रविष्टियों पर जल निगम का अधिकार होगा.
4. डिज़ाइन भेजने का फॉर्मेट PDF, JPEG या PNG में भेजे जा सकते हैं.
5. किसी भी प्रतिभागी द्वारा लोगोडिज़ाइन पर किसी प्रकार का दावा नहीं किया जा सकेगा.
6. एक व्यक्ति या संस्था के माध्यम से एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी.

All Comments
Total Submissions ( 160) Approved Submissions (160) Submissions Under Review (0) Submission Closed.
Reset
160 Record(s) Found
7300

GAJENDRA SINGH 7 years 1 month ago

श्रीमान ,
में पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहा हूँ और बहुत खुश किस्मत समझता हूँ की मुझे या हम प्रदेश-वाशियों को यह मौका मिला . मेने इस लोगो में सेव वाटर , सेव नेचर , सेव मध्यप्रदेश फारेस्ट , विश्व वृत्त में अन्दर नेचर एंड मध्य-प्रदेश , वाटर सेव और दायें साइड में नल से गिरता पानी और जिसमें साइड से खड़े पेड़ व जल बचाओ एक मुहीम , क्योंकि हम जानते हैं की हम पहले मध्यप्रदेश के नेचर व जल को बचाएं फिर भारत फिर विश्व . श्रीमान हम सब जानते हैं की " जल है तो कल है " save water save life

File: 
200

Subhash Singh 7 years 1 month ago

ग्राम खोहर जिला सतना मध्य प्रदेश की 800 एकड़ जमीन बच रही है किंतु प्रशासनिक लापरवाही साथ ही स्थानीय नेताओं की राजनीति के कारण जमीन की वापसी नहीं हो पा रही है कृपया इस मामले को संज्ञान में लें

200

Subhash Singh 7 years 1 month ago

टोंस हाइड्रल प्रोजेक्ट सतना मैं बची हुई अनुपयोगी जमीन के वापसी की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा सन 2011 में की गई थी जिसमें से अभी तक जमीन का एक टुकड़ा भी किसान को वापस नहीं हुआ जिससे किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है एवं स्थानीय नेता इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं