- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता
मध्यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता ...

मध्यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग, म.प्र. शासन द्वारा देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 10,000/-, 5,000/-, 3,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 1000/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।
➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।
➥प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति नागरिक द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष (1 जनवरी, 2020 की स्थिति में) तक की आयु सीमा के मध्यप्रदेश के सभी निवासी भाग ले सकेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्वराज संस्थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टिया मूल हैं।
3. रचनात्मक प्रस्तुति की भाषा केवल हिन्दी ही स्वीकार्य होगी।
4. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।








Yashi Tiwari 5 years 5 months ago
निकल पड़ी है टुकड़ी जो,
माटी का कर्ज चुकाने को,
रक्त धार फिर फूटी सरहद,
भारत की लाज बचाने को।
मतवालों ने कफन बांधकर,
फिर जयघोष मचाया है,
वज्रपात सी ध्वनि चीर कर,
दुश्मन जर्रा जर्रा थर्राया है।
आशीष खड़ा है मेरा सबका,
शौर्य तेरा बस बढ़ता जाए,
सपूत तेरे से हों जिस माँ के,
उसके आँचल कौन चीर लगाए।
हर शब्द मेरा तुझपर न्यौछावर,
लिखूँ जब तक स्वास है शेष,
लड़ूंगा में भी सरहद के भीतर,
पौरुष जब तक न हो अवशेष।
भारत की सेना को समर्पित यशी तिवारी कृत रचना।
Naveen yadav 5 years 5 months ago
My name is Naveen Yadav i am from small village tendun rewa mp and i am a student.
I uploaded a picture of my poetry
So i feel proud to participate in this task
Thank you so much
Your Naveen Yadav
Hricha Prajapati 5 years 5 months ago
Poem for our martyrs
Akshay Bansal 5 years 5 months ago
नाम: श्रेया बंसल
पिता का नाम: श्री अक्षय बंसल
ई-मेल: omswastishreyagar@gmail.com
पता: 005/ए ब्लाक,कृष्णांचल कांप्लेक्स,झिरनों के मंदिर के पास, परी बाज़ार रोड़, भोपाल।
प्रविष्टि: कविता-"अक्षय नमन"
मोबाइल नंबर: 7389852224
reena bharbhunja 5 years 5 months ago
कि गुमनामी के अंधेरे में मिटे है मातृभक्त देश मेरे, ऐसे मातृभक्त बेटे को प्रणाम है ।
कि तन मन धन छोड् वतन से नाता जोड् सरहद में खडेे उन जवानों का सलाम है
कि देश की सुुुुुुरक्षा चाहे, रक्षाबंधन वालेे धागे का प्रणाम है,
कि खुद की गोदी सूनी कर, मां भारती की गोद भरे
ऐसी माता-बहनों को मेरा प्रणाम है।
जय हिन्द जय भारत ।
APOORVA KUTAR 5 years 5 months ago
नाम -अपूर्वा कुटार
पिता का नाम-श्री फूलचंद कुटार
Email address- apoorvakutar@gmail.com
पता- ज्वालामुखी जेल रोड वार्ड नम्बर-02 पिन कोड 483225 जिला- जबलपुर
मोबाइल नम्बर- 7974682806
9039626132
7898802431
YourName-Manisha patel 5 years 5 months ago
My poem in pdf form
VARDHAMAN JAIN 5 years 5 months ago
सौगंध मुझे इस मिट्टी की,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
मैं देश नहीं झुकने दूंगा।
मेरी धरती मुझसे पूछ रही,
कब मेरा कर्ज़ चुकाओगे,
मेरा अम्बर मुझसे पूछ रहा,
कब अपना फर्ज़ निभाओगे
मेरा वचन है भारत माँ को,
तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा,
वो लूट रहे हैं सपनों को,
मैं चैन से कैसे सो जाऊँ,
वो बेच रहे अरमानों को,
खामोश मैं कैसे हो जाऊँ,
हाँ मैंने कसम उठाई है,
मैं देश नहीं बिकने दूंगा,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
सौगंध मुझे इस मिट्टी की,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा!
Vardhaman jain 5 years 5 months ago
Name vardhaman jain
Father name Rishav kumar jain
Mobile no. 8120750747
In front of state bank of india Bhitarwar distt Gwalior
ये कैसी आज़ादी है,
हर तरफ बर्बादी है,
कही दंगे तो कही फसाद है,
कही जात पात तो कही,
छुवा छूत की बीमारी है|
हर जगह नफरत ही नफरत,
तो कही दहशत के अंगारे है,
क्या नेता क्या वर्दी वाले,
सभी इसके भागीदारी है.
ANUSHRI GAHOI 5 years 5 months ago
Name- Anushri gahoi
Father's name - Mr. Dinesh gupta
E-mail - anushrigupta123@gmail.com
Address - near new nagar panchayat bijawar district-chhatarpur madhya pradesh
Mobile number - 9098525387
Poetry Tittle - deshbhakti