You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 25-07-2020
End Date: 15-08-2020

मध्‍यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्‍यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग, म.प्र. शासन द्वारा देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 10,000/-, 5,000/-, 3,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 1000/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-

• प्रति नागरिक द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष (1 जनवरी, 2020 की स्थिति में) तक की आयु सीमा के मध्यप्रदेश के सभी निवासी भाग ले सकेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टिया मूल हैं।
3. रचनात्‍मक प्रस्‍तुति की भाषा केवल हिन्‍दी ही स्‍वीकार्य होगी।
4. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 386) Approved Submissions (368) Submissions Under Review (18) Submission Closed.
Reset
368 Record(s) Found

YourName 5 years 3 months ago

hello sir/madam
my self anuradha tripathi from saraswati vishya mandir bharatgarh datia mp . ye meri hastlikhit deshbhakti poem hai. please accept this.thank you

File: 

Harshita hingad 5 years 3 months ago

I'm Harshita hingad D/o Mr. Dinesh & Mrs. Manju hingad i belong from narayangarh (m.p.) I'm B.com 1st year student “Success is not the key to happiness. Happiness is the key to success. If you love what you are doing, you will be successful.”
Insta handle: @Pen_vibes013 / @harshita_hingad

File: 

Abhishek suman 5 years 3 months ago

मैं अभिषेक मुन्ना लाल सुमन हूं।
लटेरी जिला विदिशा मध्य प्रदेश का निवासी हूं।
मेरा दूरभाष क्रमांक 9691493791 है।

File: 

Unnati tiwari 5 years 3 months ago

उन्नति तिवारी
(कविता लेखन)
पिता- गौरीशंकर तिवारी
पता-688 S.S.Patel गोलबाजार , दत्तमन्दिर जबलपुर
उम्र- 17 वर्ष
फोन- 9479651918

File: 

Savitri Kushwah 5 years 3 months ago

लड़ते-लड़ते वो दुश्मन से,बलिवेदी पर खड़ा हो गया।
राष्ट्रप्रेम देखो सैनिक का, निज जीवन से बड़ा हो गया।।
देख आज उसकी क़ुर्बानी, मेरी कलम नमन करती है।
नहीं हासिल ये गौरव किसी और को,ये मेरे देश की धरती है।।
वतन की जिंदगी है ये,वतन के नाम कर देंगे ।
लहू के कतरे कतरे से,इसे आबाद कर देंगे।।
वतन पर जां लुटाने का,गर अवसर मिले मुझको।
जिंदगी है कॉम की हँसते हँसते,कॉम पर कुर्बान कर देंगे।।