You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 25-07-2020
End Date: 15-08-2020

मध्‍यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्‍यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग, म.प्र. शासन द्वारा देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 10,000/-, 5,000/-, 3,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 1000/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-

• प्रति नागरिक द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष (1 जनवरी, 2020 की स्थिति में) तक की आयु सीमा के मध्यप्रदेश के सभी निवासी भाग ले सकेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टिया मूल हैं।
3. रचनात्‍मक प्रस्‍तुति की भाषा केवल हिन्‍दी ही स्‍वीकार्य होगी।
4. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 386) Approved Submissions (368) Submissions Under Review (18) Submission Closed.
Reset
368 Record(s) Found

SANJAY CHADAR 5 years 3 months ago

यह कविता पूर्णत: मौलिक है, यह कविता आजादी का महत्व बताती है, और सामने खड़ी विपदा से चुनौती लेकर उससे आजाद होने का आह्वान भी करती है। इस कविता में देशभक्ति पूर्ण वक्तव्य है, कि किस प्रकार हमारे वीर जवानों ने देश को आजादी दिलाई। यह कविता स्वतंत्रता दिवस को एक शुभ घड़ी के रूप में सुसज्जित करती है। इस देशभक्ति पूर्ण कविता का आनंद लें, और देश की सेवा में हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लें।।। जय हिंद जय भारत।।

Gaurav Lalwani 5 years 3 months ago

मैं भारत हूँ मैं स्वतंत्र हूँ.....स्वच्छ, उज्ज्वलता, सुरक्षा का प्रतीत हूँ, मैं भारत हूँ मैं स्वतंत्र हूँ.....
भ्रष्टाचार, तीन तलाक, कश्मीर (370) मुद्दों का अतीत हूँ, मैं भारत हूँ मैं स्वतंत्र हूँ.....
राष्ट्र विरोधी भावनाओ से आहत हूँ, मैं भारत हूँ मैं स्वतंत्र हूँ.
बुरी नियत वाले चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान पर आफ़त हूँ, मैं भारत हूँ मैं स्वतंत्र हूँ..
देश की अखंडता, समप्रभुता को छलने वालो कि शामत हूँ, मैं भारत हूँ मैं स्वतंत्र हूँ.
राष्ट्र की रक्षा करने वाले शुर वीर सपूतो का जगत हू

tanishka 5 years 3 months ago

मैं तनिष्का ताम्बूलकर पिता श्री मुकेश कुमार ताम्बूलकर द्वारा मध्य प्रदेश सरकार की स्वतंत्रता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से संपन्न "देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता" में मेरे द्वारा भाग लिया गया है, जिसकी प्रविष्टि मेरे द्वारा पी.डी.एफ. प्रारूप में जमा की जा रही है -

Submitted by– TANISHKA TAMBULKER
Father Name- MUKESH TAMBULKER
Mobile No.- +919826432544
Email Id.- tanishkatambulker@gmail.com
class- 10th