- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता
मध्यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता ...

मध्यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग, म.प्र. शासन द्वारा देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 10,000/-, 5,000/-, 3,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 1000/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।
➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।
➥प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति नागरिक द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष (1 जनवरी, 2020 की स्थिति में) तक की आयु सीमा के मध्यप्रदेश के सभी निवासी भाग ले सकेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्वराज संस्थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टिया मूल हैं।
3. रचनात्मक प्रस्तुति की भाषा केवल हिन्दी ही स्वीकार्य होगी।
4. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।









PITAMBAR DAHARWAL 5 years 3 months ago
देश भक्ति कविता
Ojaswi sharma 5 years 3 months ago
Happy independence day
Name: Ojaswi sharma
Poem title; हजारों खुशियां लेकर आती है योमे आजादी
Sonu meena 5 years 3 months ago
"अपना प्यारा भारत"
प्रेम सुधा की जहां धार है,
अपना प्यारा भारत है।
मर्यादा का जहां सार है,
अपना प्यारा भारत है।।
कर्मभक्ति का जहां पाठ है,
अपना प्यारा भारत है।
गंगा मां का पुण्य घाट है,
अपना प्यारा भारत है।।
भीष्म प्रतिज्ञा करने वाला,
अपना प्यारा भारत है।
वचन की खातिर मरने वाला,
अपना प्यारा भारत है।।
महाराणा के भालों वाला,
अपना प्यारा भारत है।
फडुए और कुदालों वाला,
अपना प्यारा भारत है।।
स्वरचित मौलिक
रचनाकार:-सोनू मीना
Aditya Awadhiya 5 years 3 months ago
Name_Aditya Awadhiya
Farheen dawoodi 5 years 3 months ago
I have written this poem Mera watan with all my heart and due respect to my country
Sudhir Singh 5 years 3 months ago
नाम : सुधीर सिंह
पिता का नाम : श्री गोवर्धन सिंह
पता : फ्लैट नंबर -16,सेक्टर 4B, साकेत नगर जिला: भोपाल (म.प्र..)
मोबाइल नंबर : 9425415850
ईमेल: sudhir12jhs@gmail.com
Abhishek Nagar 5 years 3 months ago
हमने अपने मौलिक सपने, देश के खातिर बेचें हैं
लहू सींचकर चमन खिलाया, प्राण हलक से खींचे हैं
हमने सत्ता-धीशों के, पैरों से धरती छीनी है
कितने भागे खेत छोड़, कितनों ने लाशें बीनी है ।
Rajni Kumari 5 years 3 months ago
This is a patriotic poem which describes India and unity of INDIA............
JAI HIND!
Mansi jain 5 years 3 months ago
Happy Independence Day!! Being citizen we often forget our duties towards our nation.
Hope reading this poem will ignite sense towards our duties for nation.
A patriotic tribute to all freedom fighters.
By -- Mansi jain
Mail id-- maansi9923@gmail.com
contact number--9644773961
Address-- bahubali colony, Sagar (MP)
Dr Dinesh Choudhari 5 years 3 months ago
#स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से
#स्वतन्त्रता कभी Retire नहीं होती...
#Retryment