You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 25-07-2020
End Date: 15-08-2020

मध्‍यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्‍यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग, म.प्र. शासन द्वारा देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 10,000/-, 5,000/-, 3,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 1000/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-

• प्रति नागरिक द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष (1 जनवरी, 2020 की स्थिति में) तक की आयु सीमा के मध्यप्रदेश के सभी निवासी भाग ले सकेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टिया मूल हैं।
3. रचनात्‍मक प्रस्‍तुति की भाषा केवल हिन्‍दी ही स्‍वीकार्य होगी।
4. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 386) Approved Submissions (368) Submissions Under Review (18) Submission Closed.
Reset
368 Record(s) Found

Shubham khemariya 5 years 3 months ago

प्रस्तुत कविता क्रमश:2 प्रविष्ठियों में दी गई है
जिसका शीर्षक -
" लो आज मैं चल दिया भारत के पथ पर.."
दर्शाती है कि भारत का भ्रमण करके किस तरह मैने भारत के रथ को ही श्रेष्ठ माना है
"जय हिन्द"

File: 

Sachin Gupta 5 years 3 months ago

मेरे हिंदुस्तान की माटी है वीरों की
जहां चर्चा है उन वीर शहीदों की

आजादी के लिए हुए कितने बलिदान
आओ मिलकर गाए उनकी गाथा गान

गए आजादी की अलख जगाने
शहीद हुए चंद्रशेखर जैसे वीर परवाने

रानी लक्ष्मीबाई हुई बलिदान थी
आजादी की राह नहीं आसान थी

भारत माता को स्वतंत्र कराने
ना जाने कितने चढ़ गए फांसी पर भगत सिंह जैसे वीर मस्ताने

गांधी ने दांडी में बनाई नमक थी
अंग्रेजों को कहां चंद्रशेखर की भनक थी

पटेल नेहरू गांधी ने भारत को कराया आजाद
भगत सिंह ने नारा दिया इंकलाब जिंदाबाद

Sumit gour 5 years 3 months ago

शीर्षक - राष्ट्रभक्ति की कविता
नाम - सुमित गौर
पिता का नाम - सुनील गौर
मोबाइल नं. - 7691983233 ,9826861187
ईमेल आईडी - sumitgour245@gmail.com
पता - ग्राम-फुलडी, तहसील-रहटगांव, जिला-हरदा मध्यप्रदेश

File: