You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

"जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान ना करा पाना”- कारण व समाधान सुझाएं

Start Date: 27-07-2018
End Date: 16-08-2018

शिशु के जन्म का पहला घंटा बहुत ही “महत्वपूर्ण” होता है क्योंकि जन्म ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

शिशु के जन्म का पहला घंटा बहुत ही “महत्वपूर्ण” होता है क्योंकि जन्म से एक घंटे के भीतर स्तनपान कराना नवजात शिशु के स्वस्थ जीवन का आधार बन सकता है।

जन्म के एक घंटे के भीतर ही शिशु को स्तनपान कराना आवश्यक है क्योंकि:
● जन्म के तुरन्त बाद एक घंटे के भीतर बच्चे को माँ का पीला, गाढ़ा दूध खीस (कोलोस्ट्रम) दिया जाना चाहिए। यह उसका रोगों के प्रति पहला टीकाकरण है।
● जन्म के तीन दिनों तक ही शिशु को माँ के दूध से खीस (कोलोस्ट्रम) मिलता है, यह समय निकल जाने के पश्चात जीवन भर इसका कोई विकल्प नहीं।
● कोलोस्ट्रम प्रोटीन से भरपूर होता है जो शिशु की आँतों की परिपक्वता (विकास) में सहायक होता है।
● जन्म के पहले घंटे में कोलोस्ट्रम का सेवन कराने से इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि शिशु का स्तनपान करना जारी रहेगा, जो शिशु को कुपोषण से लड़ने के लिए एक आवश्यक आधार प्रदान करता है।
● जन्म के पहले घंटे स्तनपान शिशु के प्रतिरक्षा तंत्र के निर्माण में सहायक होता है।
● कोलोस्ट्रम में इम्यूनोग्लोबिन होने के कारण यह जीवन रक्षक होता है जो शिशु को संक्रमण,एलर्जी से बचाता है एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है।
● कोलोस्ट्रम विटामिन ‘A’ विटामिन ‘k’ एवं अन्य पोषक तत्वों से भरपूर है जो शिशु की आँखों को स्वस्थ रखता है, साथ ही उसे पीलिया तथा अन्य बीमारियों से बचाता है।
● नवजात शिशु को स्तनपान के दौरान माँ से शारीरिक जुड़ाव से प्राप्त गर्मी से शिशु का आवश्यक शारीरिक तापमान बना रहता है। साथ ही माँ एवं बच्चे के बीच भावनात्मक संबंध मजबूत होते हैं।
● शोध बताते हैं कि जन्म से एक घंटे के भीतर ही शिशु को स्तनपान शुरू कराकर जीवन के पहले ही महीने में होने वाली 5 में से 1 बाल मृत्युदर रोकी जा सकती है।

स्तनपान शिशु के लिए सम्पूर्ण आहार के साथ उसके सम्पूर्ण जीवन का आधार भी है। माँ के दूध में सभी आवश्यक पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। इसलिए माँ के दूध का दुनिया में कोई विकल्प नहीं और यह नवजात के लिए अत्यंत आवश्यक है।

आंकड़े दर्शाते हैं कि हमारे प्रदेश में प्रति वर्ष जन्म लेने वाले 14 लाख बच्चों में से केवल 4.8 लाख बच्चों को जन्म के तुरन्त बाद जीवन रक्षक खीस (कोलोस्ट्रम) मिलता है। बाकी के 9.2 लाख बच्चे इससे वंचित ही रह जाते हैं और सही स्तनपान के आभाव में कुपोषण के खतरों से जूझ रहे हैं।

स्तनपान के समर्थन और बालहित में इसका प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रतिवर्ष अगस्त महीने के पहले सप्ताह में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश इन दिनों "जन्म के पहले घंटे में स्तनपान क्यों नहीं कराया जा रहा है और इसका समाधान क्या होना होना चाहिए?" यह जानने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित करा रहा है।

इस समस्या पर अपने कारण और समाधान सुझायें और पुरस्कार जीतें। शीर्ष 10 सुझावों को रूपये 1000 /- का पुरस्कार दिया जाएगा।

कृपया अपनी प्रविष्टियों को निम्नलिखित प्रारूप में सबमिट करें:
ना कराने के कारण ... समाधान ...
1.
2.
3.

नियम एवं शर्तें:
● प्रतिभागी को अपना नाम, जिले का नाम,पता, ई-मेल एड्रेस और फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
● प्रविष्टियाँ जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त, 2018 है।
● राज्य का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता कर सकता है।
● प्रति व्यक्ति केवल एक प्रविष्टि ही स्वीकार की जाएगी।
● कृपया MS Word / PDF या JPEG प्रारूप में ही अपनी प्रविष्टि अपलोड करें।
● आपको प्रभावी समाधान के साथ न्यायसंगत कारण भी सुझाना होगा।
● अपनी प्रविष्टि को अधिकतम 100 शब्दों में जमा करें।
● उत्तर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में स्वीकार किए जाएंगे।
● अधूरे प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
● आप इस विषय से संबंधित अधिक जानकारी के लिए www.bpni.org, waba.org.my पर लॉग इन कर सकते हैं।
● सभी प्रविष्टियों का निर्णय महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश के विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
● चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
● प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की शर्तों का पालन किया है;
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं;
c) उनकी प्रविष्टि किसी तीसरे पक्ष के किसी भी बौद्धिक संपदा अधिकार का उल्लंघन नहीं करती है।

All Comments
Total Submissions ( 35) Approved Submissions (34) Submissions Under Review (1) Submission Closed.
Reset
34 Record(s) Found
100

no channel 5 years 9 months ago

2.प्रसव के समय महिला के साथ उप
स्थित व्यक्ति को जिम्मेदारी देना ।
3.आ० बा० कार्यकार्ता या ए एन एम को जिम्मेदारी दे सकते हैं1
4.एक घन्टे के अन्दर स्तनपान कराने का महत्व बताना ।

35860

Shelly Jain 5 years 9 months ago

जन्म के एक घंटे बाद स्तनपान क्यों नहीं 1
कराया जाता है
1 बच्चे के जन्म के तुरंत बाद का दूध जनमानस द्वारा खराब माना जाता है
समाधान गर्भवती महिला व उसके परिवार की अन्य महिलाओं को organised तरीके से मां के दूध का महत्व बताया जाये इस प्रक्रिया में महिला शिक्षकों का सहयोग लिया जाये। कुछ फिल्में भी दिखाई जा सकती है group discussion and interaction किया जा सकता है।
शैली जैन जिला बैतूल shelly65jain@gmail.com
9424430235

200

kirti Joshi 5 years 9 months ago

# कारण :-

१. शिक्षा का अभाव :- इस समस्या का एक मुख्य कारण लोगो में शिक्षा का आभाव है।
२. घर में प्रसव :- आज भी हमारे देश में बहुत से गाँवो में प्रसव घर में करवाया जाता है जिसकी वजह से लोग इस चीज़ के लिए जागरूक नहीं हो पाते।

# समाधान :-

१. महिला शिक्षा केंद्र - सरकार को हर गाँव में महिलाओ के लिए शिक्षा प्रदान हेतु कदम उठाने चाहिये।

२. नविन तकनिकी युक्त स्वास्थ केंद्र :- हर गांव में नविन तकीनीकी युक्त स्वास्थ केंद्र होना चाहिए जिसकी वजह से लोग इसका लाभ उठा सके