You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

जनजातीय चित्रकला के बारे में जानते हैं, तो जीतिए 2500/- रू. का पुरस्कार

Start Date: 23-05-2018
End Date: 03-07-2018

भारत की समृद्ध कला परंपरा में लोक कलाओं का महत्वपूर्ण स्थान है। ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

भारत की समृद्ध कला परंपरा में लोक कलाओं का महत्वपूर्ण स्थान है। भारतीय कला की समृद्ध परंपरा का उत्सव मनाने के दौरान, इन जनजातीय कलाकृतियों को प्रदर्शित करने वाले लोक कलाकारों के बारे में जानना भी महत्वपूर्ण है।

इस जनजातीय कला को बढ़ावा देने के लिए (IFAD) सहायित, तेजस्विनी ग्रामीण सशक्तिकरण कार्यक्रम, महिला वित्त और विकास निगम द्वारा तेजस्विनी कार्यक्रम के तहत 'कैनवास पर जनजातीय कला चित्रों' पर आपके ज्ञान का परीक्षण करने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।

आदिवासी कला की तस्वीर देखने के लिए यहां क्लिक करें और निम्नलिखित प्रश्नों के जवाब देकर आप 2500/- रूपये की पुरूस्कार राशि और एक दुपट्टा जीत सकते हैं।

1. दुपट्टों पर यह कौन सी कला है?
2. यह कला किनके द्वारा बनाई जाती है?
3. म.प्र. में मुख्य रूप से यह कला कहां पाई जाती है?
4. पेपर व कैनवास के अतिरिक्त कपड़ों पर इस कला का भविष्य क्या होगा?
5. वस्त्र कलाकृतियों को बाजार में कैसे स्थापित किया जा सकता है?

प्रतियोगिता की नियम व शर्तें
• देश का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकता है।
• प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए कोई शुल्क नहीं है।
• प्रति नागरिक केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• कृपया अपनी प्रविष्टि MSWORD/PDF या JPEG फॉर्मेट में अपलोड करें।
• प्रतियोगिता में पूछे गये चारों प्रश्नों के जवाब बिन्दुवार व छोटे होने चाहिए।
• प्रतियोगिता में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में स्वीकार्य होंगे।
• प्रविष्टि को उसके लॉग इन विवरण के आधार पर ही प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा।
• निर्धारित तिथि के बाद प्रविष्टियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन विभाग के निर्णायक मंडल द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनके नाम, पता, ई-मेल एवं फोन नंबर जैसे विवरण शामिल हैं, अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

नोट- तेजस्विनी कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारी/अधिकारी व उनके परिवार के सदस्य इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगें।

All Comments
Total Submissions ( 59) Approved Submissions (46) Submissions Under Review (13) Submission Closed.
Reset
46 Record(s) Found
17860

sangram tarai 6 years 5 months ago

धन्यवाद टीम इस रोचक कांटेस्ट के लिए ओर आशा करता हु की मेरे उत्तर आपको पसंद आएंगे ।
संग्राम तराई
मोब 8462058488
samved.saachin@gmail.com
पता-- शांति पावर गेस्ट हाउस
उच्चभित्ति, चम्पा, छत्तीसगढ़