- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं तथा संस्थाओं की प्रक्रिया के कंप्यूटरीकरण परियोजना के मोबाइल एप के लिए प्रतियोगिता
मध्यप्रदेश की कुल आबादी का लगभग 21 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग से ...

मध्यप्रदेश की कुल आबादी का लगभग 21 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग से है। मध्यप्रदेश शासन अनुसूचित जाति के नागरिकों के कल्याण एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा निरंतर इस दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों में अनुसूचित जनजाति वर्ग का विकास एवं हित संरक्षण का दायित्व भी शामिल है। इसके साथ ही जनजाति के नागरिकों के शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए भी निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं । प्रदेश सरकार आदिवासी वर्ग के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाना चाहती है। इसके लिए विभाग द्वारा एक मोबाइल एप बनाया जा रहा है।
वर्तमान में विभाग की कार्यशैली एवं प्रक्रिया परंपरागत ऑफलाइन तरीके से संचालित हो रही है। योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता लाने हेतु यह आवश्यक है कि विभाग की संपूर्ण योजनाओं एवं प्रक्रियाओं का कम्प्यूटरीकरण कर ऑनलाइन बनाया जाए। जिससे कम समय में लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे एवं योजनाओं की मॉनिटरिंग इत्यादि के लिए गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जा सके। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु विभाग द्वारा जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की योजनाओं एवं प्रक्रियाओं का कम्प्यूटरीकरण परियोजना प्रारंभ की गयी है ।
जनजातीय कार्य विभाग, सभी नागरिकों से इस मोबाइल एप के लिए एक छोटा व रचनात्मक नाम चाहता है। एप का नाम विभाग के उद्देश्यों एवं आकांक्षाओं को प्रकट करने वाला होना चाहिए।
विभाग द्वारा श्रेष्ठ चयनित प्रविष्टि के लिए 5,000 रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिता शर्तें :
• देश का कोई भी नागरिक इसमें सहभागिता कर सकता है।
• मोबाइल एप के नाम का संक्षिप्त (Acronym) रूप हिंदी में होना चाहिए, वहीँ पूरा नाम हिंदी या अंग्रेजी दोनों में से किसी भी भाषा में हो सकता है।
• प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए कोई शुल्क नहीं है।
• प्रविष्टि को उसके लॉग-इन विवरण के आधार पर ही प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा।
• निर्धारित तिथि के बाद प्रविष्टियाँ स्वीकार नहीं की जाएँगी।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन विभाग के निर्णायक मंडल के द्वारा किया जायेगा।
• परिणाम की सूचना सोशल मीडिया अथवा मेल द्वारा प्रदान की जाएगी।
• अंतिम निर्णय आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग का ही होगा।
Ajay Raj Singh Chauhan 7 years 3 months ago
'कृति' एप
'Knack for Reforms & Innovations on Tribal Issues' (KRITI) App
Shivani Tiwari 7 years 3 months ago
I have suggested the name "OJASViTAA" for the mobile app. It stands for "Online Janjatiye Advancement Schemes Vivran Tribal Affairs App".
The word "Ojasvita" means "One who possess dignity and strength" in Hindi. And the most important goal of Tribal Affairs Department is to provide dignity and strength to the STs.
So the name aptly suits the aim of the department.
The full form clearly states the objective of the application, its targeted beneficiaries & the department working behind it.
Praveen P A 7 years 3 months ago
मैत्री (MAITRI)- Madhya Pradesh's Mobile APP Initiative for Tribal Development Department
Vinod Vaishnav 7 years 3 months ago
Mobile application name in Pdf format.
Email:-vinodvaishnav1923@gmail.com
Rajesh Agrawal 7 years 3 months ago
सक्षम
स - सरल (Easy)
क्ष - क्षत्रिय (Saviour like Soldier)
म - ममता (Care like Mother)
Rajesh Agrawal 7 years 3 months ago
सक्षम
Prerana gupta 7 years 3 months ago
Vasudha.mp
shivendra tiwari 7 years 3 months ago
"जन मित्र"
Anand patel 7 years 4 months ago
Saathi
Ashish Kumar 7 years 4 months ago
Name for App :- जनहिताय