You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

ग्रीन गणेश अभियान-2019

Start Date: 26-08-2019
End Date: 16-09-2019

भारत के बड़े त्योहारों में से एक ‘गणेशोत्सव’ की शुरुआत बस कुछ ही ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

भारत के बड़े त्योहारों में से एक ‘गणेशोत्सव’ की शुरुआत बस कुछ ही दिनों में होने वाली है। अपने-अपने घरों में गणपति की प्रतिमा स्थापित करने के लिए सभी गणेशोत्सव का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

हर साल की भांति इस बार भी मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण देने और मिट्टी की प्रतिमा बनाने के फायदे बताने के लिए पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा 27 से 31 अगस्त, 2019 तक पांच दिवसीय एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। एप्को, मध्यप्रदेश अपने परिसर में मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण देगा। कार्यशाला का आयोजन ग्रीन गणेश अभियान के तहत किया जा रहा है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लोगों को मिट्टी की प्रतिमाएं बनाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही पीओपी की मूर्तियों को तालाब सहित अन्य जल स्रोत में विसर्जित करने से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जागरुक करना है।

मिट्टी की प्रतिमाओं के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने हेतु ‘पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन’ सभी नागरिकों से आग्रह करता है कि इस वर्ष अपने द्वारा तैयार किये गए मिट्टी की प्रतिमा के साथ सेल्फी लें और उसे mp.mygov.in पर अवश्य अपलोड करें।

All Comments
Total Submissions ( 113) Approved Submissions (90) Submissions Under Review (23) Submission Closed.
Reset
90 Record(s) Found
3320

Pravind Gupta 5 years 10 months ago

Pratima k charo taraf leaf flower branches lagana chahiye jisase ki ye feel ho k Charo or green environment hone se God b happy rahte hai or mahaul b bahut khusnuma sa rahta hai...

File: 
64120

Sanjay vishwakarma 5 years 10 months ago

जय गणेश
हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए मि
ट्टी के गणेशजी की मूर्ति बनाना चाहिये
और विसर्जन किसी पानी की टंकी में करना चाहिए
बाद में जो मिट्टी निकलती है उसे किसी गमले में
डालकर के पौधा लगा देना चाहिए

File: