You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

क्या आप कॉमिक्स चित्रण में रूचि रखते हैं? यदि हाँ, तो आप जीत सकते हैं पूरे 20,000 हजार रूपये का पुरुस्कार

Start Date: 07-08-2018
End Date: 04-09-2018

MPMyGov पोर्टल पर समस्त कार्टूनिस्ट कलाकारों और चित्रकारों को ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

MPMyGov पोर्टल पर समस्त कार्टूनिस्ट कलाकारों और चित्रकारों को आमंत्रित किया जाता है कि वह अपनी प्रतिभा और कला का प्रदर्शन कर “स्वच्छ भारत मिशन, सिंगरौली” के लिए एक कॉमिक स्ट्रिप डिजाइन करें और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सिंगरौली(म.प्र.) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरुस्कार जीते ।

चयनित विजेता के डिजाइन को विभिन्न तरह के सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जाएगा, जहां हजारों लोग इसे देख सकते हैं। यदि आप पेशे से कलाकार और चित्रकार हैं तो आप अपनी प्रतिभा को इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक नया आयाम दे सकते है ।

कॉमिक स्ट्रिप डिजाइन करते वक्त रखें इन बिन्दुओं पर ध्यान :

● कॉमिक स्ट्रिप डिजाइन करते वक्त थीम में कम से कम 2 कैरेक्टर होना अनिवार्य है।
● कैरेक्टर का थीम ग्रामीण भारत के संदर्भ में निर्धारित किया जाना चाहिए।
● कॉमिक स्ट्रिप में कम से कम दो से तीन फ्रेम का इस्तेमाल किया गया हो।
● प्रत्येक फ्रेम की लंबाई और चौड़ाई बराबर होनी चाहिए।
● स्पीच बबल्स के कारण कॉमिक और कैरेक्टर छिपने नहीं चाहिए।
● कॉमिक स्ट्रिप की कहानी निर्माता की कल्पना को दर्शाती हो।

पुरस्कार : चयनित विजेता को 20,000/- रूपये दिए जाएंगे।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें :

● देश का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता कर सकता है।
● प्रतिभागी को अपना नाम, जिले का नाम, पता, ई-मेल एड्रेस, फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
● प्रतिभागियों को ए-4 साईज (2480*3508px) में बहुरंगीय कार्टून तैयार कर अपलोड करना होगा।
● कॉमिक स्ट्रिप को डिजिटल या स्कैन कर डिजिटल प्रारूप में MYMyGov पोर्टल पर सबमिट किया जा सकता है।
● डिजिटल कॉमिक्स के प्रोफाइल हेतु RGB कलर का प्रयोग करें।
● स्कैन की गईं प्रतियां की उच्च गुणवत्ता की हों और रंग सटीक होने चाहिए।
● प्रविष्टियां जे.पी.ई.जी., जे.पी.जी. और पी.डी.एफ. फॉरमेट में प्रस्तुत करनी होगी।
● प्रतिभागियों द्वारा भेजी गईं प्रविष्टियां मूल होनी चाहिए और किसी भी तीसरे पक्ष के बौद्धिक सम्पदा के अधिकारों का उल्लघंन नहीं होना चाहिए।
● प्रतियोगिता के तहत प्राप्त होने वाली सभी प्रविष्टियों पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत, सिंगरौली, मध्य प्रदेश के कार्यालय का सर्वाधिकार होगा।
● कॉमिक स्ट्रिप के अलावा हमें कैरेक्टर और रिक्त बबल के साथ फ्रेम भेजना अनिवार्य है।
● प्रत्येक प्रतिभागी एक से अधिक प्रविष्टियां नहीं भेज सकता है।
● प्रविष्टि में कोई उत्तेजक, आपत्तिजनक या अनुचित सामग्री नहीं होनी चाहिए।
● प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन
नहीं करती है।

नोट : प्रतिभागियों को सभी नियम एवं शर्तों का पूर्णत: पालन करने के बाद ही भुगतान किया जाएगा।

प्रतियोगिता से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने हेतु आप नीचे दिए गए नंबर पर फोन या फिर मेल आईडी पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं :
Rahul Saini (Zila Swachh Bharat Prerak, Singrauli)
Mobile: 9555903102, Email- singrauli.zsbp@gmail.com

All Comments
Total Submissions ( 29) Approved Submissions (25) Submissions Under Review (4) Submission Closed.
Reset
25 Record(s) Found