- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
कोदो-कुटकी के बारे में आप कितना जानते हैं...!
प्रदेश की पिछड़ी आदिवासी जनजाति महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से ...

प्रदेश की पिछड़ी आदिवासी जनजाति महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त करने हेतु, मध्यप्रदेश सरकार गोंड व बैगा जनजाति की महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
पहाड़ों की ढ़लान पर पारम्परिक खेती करने वाली गोंड और बैगा जनजाति अब सामाजिक और आर्थिक उन्नति की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रही है। तेजस्विनी प्रोजेक्ट के तहत् उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाकर ये महिलाएं कोदो-कुटकी की व्यापक स्तर पर पैदावार करने के साथ ही, महिला सशक्तिकरण की दिशा में नया अध्याय गढ़ रही हैं।
इसी क्रम में, (IFAD) सहायित, तेजस्विनी ग्रामीण सशक्तिकरण कार्यक्रम, महिला वित्त एवं विकास निगम नई पीढ़ी को कोदो-कुटकी उपज में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की जानकारी एवं इसकी उपयोगिता के लिए ‘प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ का आयोजन कर रहा है, जिसमें नीचे पूछे गये प्रश्नों का क्रमानुसार जवाब देकर आप रूपये 5000/- का नगद पुरस्कार जीत सकते हैं।
कोदो-कुटकी प्रतियोगिता के प्रश्न-
1. कोदो-कुटकी क्या है ?
2. इस उपज में कौन-कौन से पोषक तत्व हैं ?
3. यह उपज कहाँ पायी / उगाई जाती है ?
4. कोदो-कुटकी को हर घर के व्यंजन में कैसे शामिल किया जा सकता है ?
5. इस उपज का विक्रय बढ़ाने हेतु, इसे बड़े मार्केट में कैसे शामिल किया जा सकता है ?
प्रतियोगिता की शर्तें-
• देश का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकता है।
• प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए कोई शुल्क नहीं है।
• प्रति नागरिक केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• कृपया अपनी प्रविष्टि MSWORD/PDF या JPEG फॉर्मेट में अपलोड करें।
• प्रतियोगिता में पूछे गये सभी प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य है।
• प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए शब्दों की अधिकतम सीमा 50 है।
• प्रतियोगिता में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में स्वीकार्य होंगे।
• प्रविष्टि को उसके लॉग-इन विवरण के आधार पर ही प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा।
• निर्धारित तिथि के बाद प्रविष्टियाँ स्वीकार नहीं की जाएँगी।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन विभाग के निर्णायक मंडल द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनके नाम, पता, ई-मेल एवं फोन नंबर जैसे विवरण शामिल हैं, अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
नोट- तेजस्विनी कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारी/अधिकारी व उनके परिवार के सदस्य इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता नहीं कर सकेंगे।
Ajay Raj Singh Chauhan 7 years 3 days ago
Attached.
Tripti Gurudev 7 years 3 days ago
Smt Tripti Gurudev
yashwant lovewanshi 7 years 4 days ago
1.कोदो कुटकी एक फसल जो कि उतली मिट्टी की सतह पर उगाय जाती हे । यह चाँवल के समान हेती है।
2. कोदो कुटकी मे निम्न पोषक तत्व पाये जाते है। प्रोटीन ,वसा ,कार्बोहाइड्रेट ,व केल्सियम आदि
3. मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले व यहा के आस -पास के क्षैत्रो मे उगायी जाती है।
4. इसके व्दारा चाँवल, खिचडी , इडली आदि भोजन बनाकर प्रत्येक घर के व्यंजन मे शामिल किया जा सकता है।
5.कोदो कुटकी का समर्थन मुल्य बढाकरइसे बढे मार्केट मे शामिल किया जा सकता है ।
SORAB JAIN 7 years 4 days ago
Name: Sorab Jain
Fathers Name : Shri Padam chand jain
Add: H.No. 129, Ram Bard, Infront of jain Mandir ,Badi Bajariya
Bina,District Sagar 470113 (M.P.)
Mobile 9926507805
Age 32
Email: sorabjain535@yahoo.in
Vaishali Jain 7 years 4 days ago
Name - VAISHALI JAIN
EMAIL- vaishalijain8791@yahoo.in
Address- 208, Arshia Apprtments, 1st floor, Jain park, Uttam Nagar Delhi 110059
Phone - 9990851591
Shivani Tiwari 7 years 5 days ago
I'm submitting the answers (all under max word limit) along with my profile details. Thanks to this competition, I came to know about these smart foods of Madhya Pradesh. Also, I got to know about the Tejaswini Program, women in blue fighting malnutrition in Madhya Pradesh, promoting Kodo Bars for breakfast and school feeding. Congratulations for the positive outcome and best wishes for the future plans.
Ritu Singram 7 years 5 days ago
Name- Ritu Singram
Address- 374/2. Rajendragram, post- Kirgi, Tehsil- Pushprajgrah, District- Anuppur(M.P.)
E-mail- singramritu.rs@gmail.com
SHAKTI PATEL 7 years 5 days ago
Sir,
Please download PDF file regarding to Koudo-Kutki Pratiyogita
Zabhi Ahmed 7 years 5 days ago
Answer submitted in pdf format,please find the attachment.
Rudra pratap yadav 7 years 6 days ago
Dear sir I belong from rural farmers family.my grandmother told me about the kodo kutki which is known as wheat for that time this is the only food for mountain areas and other the rice of shama,makka,chana are used for livelihood no one know the wheat.in special occasion the flour of wheat and ir-64 rice are used the schedule tribe face too problems to earn for their daily meal the kodo kutki is suitable to earn in mountain areas therefore .they use it since the communication system developed