- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
आकर्षक स्लोगन भेजें और पुरस्कार पायें-
‘‘शहीदों की मजारों पर, लगेंगें हर बरस मेले ...

‘‘शहीदों की मजारों पर, लगेंगें हर बरस मेले
वतन पर मरने वालों का यही, बाकी निशां होगा’’
सार्थक सिद्ध होती है जगदम्बा प्रसाद मिश्र की यह कविता भोपाल के शौर्य स्मारक पर। शौर्य स्मारक वीर सैनिकों की शहादत के प्रति आदरांजलि है, उनके सम्मान में निर्मित यह स्मारक देश में अनूठा है। शौर्य स्मारक का भ्रमण आपके मन में देश और देश के वीर जवानों के प्रति क्या भावनाएं जगाता है- इस विचार को स्लोगन के रूप में लिखें तथा प्रविष्टि नीचे दिये फार्मेट में भेजें।
स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित 10 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को पुरस्कृत किया जावेगा। सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप, देशभक्ति पर केन्द्रित गीतों की सी.डी. एवं पुस्तक शौर्य स्मारक से प्रदान की जायेगी। चयनित विजेताओं के स्लोगन रेडियो आज़ाद हिन्द 90.8 MHz से प्रसारित भी किये जावेंगे।
प्रतियोगिता की शर्तें-
• भारत का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकता है।
• प्रति नागरिक केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• कृपया अपनी प्रविष्ठि MSWORD/JPEG/PNG/PDF या Tiff फॉर्मेट में अपलोड करें।
• स्लोगन आकर्षक हो तथा अधिकतम 20 शब्दों का हो।
• प्रविष्टि को उसके लॉग-इन विवरण के आधार पर ही प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्वराज संस्थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• स्लोगन राष्ट्रभाषा हिंदी में ही स्वीकार्य होंगे।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनके नाम, पता, ई-मेल एवं फोन नंबर जैसे विवरण शामिल है। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।








akash kumar barkur 7 years 7 months ago
ये जो शहीद है ये अपने आप मैं बहुत अभिजात है
Ravindra Harode 7 years 7 months ago
Hamare sainik hamare bhai
AJAY NAGDEV 7 years 7 months ago
Deah hamare liye , hum desh ke liye...
Amleshkushwaha_1 7 years 7 months ago
jai hind k saina
Ramkumar aharvar 7 years 7 months ago
माँ भारती के चरणों मे सिर को चढ़ा कर चले गए ,
वो मरकर भी हमारे दिलों में अमर हो गए।
Santanu Datta 7 years 7 months ago
"Sahid swarane apan marane rakta rin sod karo"
shreeram dhidhariya 7 years 7 months ago
हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते है,
मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिंदुस्तान कहते है ....
#MyGov
#MpMyGov
CHALI SHARMA 7 years 7 months ago
यहां जीवंत होगा , सैनिको का संघर्ष
Mahendra Patel 7 years 7 months ago
हमारे देश के लिए अपनी जान तक की परवाह किए बिना और अपनी जान को हाथ में लेकर चलने वाले उन सभी जवानों को सलाम ।
और हमारे देश के लिए सहीद हुए जवानों को नमन ।
देश का हर आदमी चाहता है वो देश के लिए कुछ करे या हम भी इस में जुड़ जाए पर सब में वो बात नहीं होती जो देश के लिए लड़े । इसमें सिर्फ देश के लिए ही सोच होती है बाकी घर परिवार को छोड़ना पड़ता है । पर जो लोग चाहते हैं कि हम भी देश के लिए कुछ करे तो वो अपने मन में ये ठान ले की अब हम जो भी करेंगे देश के हित में करेंगे । देश को गंदा नहीं करेंगे ।
Raman 7 years 7 months ago
जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं वह हृदय नहीं वह पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है हर बालिका देवी की प्रतिमा हर बच्चा श्रीराम है जय हिंद जय भारत