You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

आकर्षक स्लोगन भेजें और पुरस्कार जीतें

Start Date: 05-12-2019
End Date: 23-12-2019

‘मातृ वंदना सप्ताह’ के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

‘मातृ वंदना सप्ताह’ के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा ‘सुरक्षित जननी-विकसित धारिणी’ विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत दिनांक 02 से 08 दिसंबर, 2019 तक ‘मातृ वंदना सप्ताह’ मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) के अंतर्गत पात्र हितग्राही महिला (प्रथम प्रसव वाली गर्भवती महिलायें एवं शिशुवती माताएँ) को मजदूरी हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में मातृत्व लाभ की राशि उनके आधार से जुड़े बैंक या डाकघर खाते मे सीधे जमा किया जाना है

महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा चयनित 10 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को दो-दो हजार के पुरस्कार दिये जायेंगे।

प्रतियोगिता की शर्तें :

• भारत का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकता है।
• प्रति नागरिक केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• स्लोगन आकर्षक हो तथा अधिकतम 20 शब्दों का हो।
• प्रविष्टि को उसके लॉग-इन विवरण के आधार पर ही प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• स्लोगन राष्ट्रभाषा हिंदी में ही स्वीकार्य होंगे।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनके नाम, पता, ई-मेल एवं फोन नंबर जैसे विवरण शामिल है। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि :-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 116) Approved Submissions (87) Submissions Under Review (29) Submission Closed.
Reset
87 Record(s) Found

V K TYAGI 5 years 10 months ago

जब तक सुरक्षित रहेगी जननी तब तक सुरक्षित रहेगा बच्चा,हमें महिलाओं का सम्मान करना है उन्हें सुरक्षित रखना है

Manisha Dhurve 5 years 10 months ago

यह संकल्प हमारा है "सुरषित जननी,विकसित धारिणी"को पोषण दिलवाना है।

Dipti Sab 5 years 10 months ago

(1) न रह जाये वंचित नारी,
अब गुंजेगी हर घर मे किलकारी !

(2) खुश होगा हर वो परिवार जब मातृत्व मे होंगे,
हर माँ और शिशु के अधिकार !

(3) हर माँ का सपना होगा पूरा,
मातृत्व योजना करेंगी हर माँ के अधूरे सपने को पूरा !

(4) सुरक्षित होगी हर गर्वती ऩारी,
क्योकि मातृत्व योजना मे छुपी है। किस्मत सारी !

Ritesh Kanthariya 5 years 10 months ago

'माँ'बनना जीवन का सबसे सुखद अनुभव होता है और आधुनिकता के इस दौर में प्रसव कराना बहुत आसान भी हो गया है। परन्तु आज भी एक ऐसा तवक है जो इस सुख को उठाने में कई बार या तो महिला या नवजात शिशु अपनी जान गवां देता है इस पर एक पहल!
1.प्रधानमंत्री योजना मातृत्व वंदन-नवजात शिशु का स्वस्थ अभिनंदन।।
2.चिंता कि ना हो बात, जब प्रधान मंत्री जननी सुरक्षा योजना हों आपके साथ ||
3.अब है लाभ कि बारी खुश होगी हर गर्भबती नारी |
4.खुश होगा हर बो परिवार जब मिलेंगा मातृत्व योजना से हर शिशु और उसकी माँ को उसका लाभ