You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

अपने आकर्षक लोगो डिज़ाइन से संजय-दुबरी टाइगर रिजर्व को एक अलग पहचान दें

Start Date: 03-11-2018
End Date: 17-12-2018

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में स्थित संजय-दुबरी टाइगर रिजर्व ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में स्थित संजय-दुबरी टाइगर रिजर्व वन्यजीवों के लिए स्वर्ग है। यहाँ की कई विशेषतायें हैं जो संजय-दुबरी टाइगर रिजर्व को मध्य भारत के सबसे आकर्षक वन्यप्राणी संरक्षण स्थलों में से एक बनाती है, लेकिन आज भी जनसामान्य इसकी विशेषताओं से अनभिज्ञ है।

विश्व प्रसिद्ध सफेद बाघ ‘मोहन’ को 1951 में इसी टाइगर रिजर्व के जंगल में देखा गया एवं रीवा महाराजा ने उसे लाकर गोविंदगढ़ महल में रखा था। आज दुनियाभर में जितने भी सफेद बाघ हैं उनमें से सभी इसी बाघ की संतती है; इसीलिए नेशनल पार्क के एक हिस्से का नाम इसी सफेद बाघ 'मोहन' के नाम पर रखा गया है।

संजय-दुबरी टाइगर रिजर्व सदाबहार साल वनों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ का खूबसूरत साल वन बाघों के साथ-साथ कई जंगली जानवरों की सैकड़ों प्रजातियों के लिए उनका आदर्श घर है। इस टाइगर रिजर्व के विस्तृत क्षेत्र से कई बारहमासी नदियां निकलती है जो मनोहारी दृश्य उत्पन्न करती है। साथ ही वनक्षेत्रों और खेतों की उर्वरता बढ़ाने का कार्य भी करती है। यह बारहमासी नदियां निरंतर पक्षियों और जानवरों के लिए पानी की आवश्यकता को पूरा करती हैं।

मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी “संजय-दुबरी टाइगर रिजर्व” के लिए एक रचनात्मक और आकर्षक लोगो डिजाइन की खोज कर रही है, जो इस अभयारण्य को एक नई पहचान दे सके। इसके लिए एक लोगो डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
नया लोगो संजय-दुबरी टाइगर रिजर्व की विशिष्टता को व्यक्त करने वाला होना चाहिए। इसके लिए आप टाइगर रिजर्व की विशेषताओं सफेद बाघ मोहन, साल वन, नदियों को लोगो डिजाइन की परिकल्पना का आधार बना सकते हैं। लोगो डिजाइन सरल व प्रभावी होना चाहिए जिसे अत्यंत लघु अथवा अत्यंत बड़ा किया जाना संभव हो।

चयनित प्रविष्टि को मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी द्वारा 10,000/- रूपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।

मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी सभी भारतीय नागरिकों से “लोगो डिजाइन” प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियाँ भेजने के लिए आमंत्रित करती है। इस प्रतियोगिता से सम्बंधित सभी नियम व शर्ते निम्न लिखित हैं :-

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें -

• प्रतिभागी को अपना नाम, जिले का नाम, पता, ई-मेल एड्रेस और फोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• देश का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।
• सभी प्रविष्टियाँ मूल होनी चाहिए।
• लोगो में इस्तेमाल किए गए शब्द और आर्टवर्क केवल हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों में अलग-अलग होना चाहिए। लोगो इस प्रकार का हो कि उसे Black & White एवं Colour दोनों फॉरमेट में उपयोग किया जा सके। प्रतियोगिता में लोगो दोनों फॉरमेट (हिन्दी एवं अंग्रेजी) में अनिवार्य रूप से भेजा जावे अन्यथा प्रविष्टि निरस्त की जा सकेगी।

नोट:- सभी प्रतिभागियों को 04 लोगो भेजने होंगे-
1. Black & White - हिन्दी
2. Black & White - अंग्रेजी
3. Colour - हिन्दी
4. Colour - अंग्रेजी
• कृपया अपना लोगो PDF,JPEG या PNG प्रारूप में अपलोड करें।
• लोगो डिजाइन की अवधारणा में संजय-दुबरी टाइगर रिजर्व की निम्न विशेषताओं का मुख्य रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए -
1. सफेद बाघ
2. साल वन
3. रिजर्व क्षेत्र में बहने वाली नदियाँ व जल स्रोत -
• चयन हेतु एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
• प्रविष्टियों का मूल्यांकन मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी द्वारा बनाई गई एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं पैनल का अंतिम निर्णय ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यप्राणी शाखा की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार विभाग के पास सुरक्षित होगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि -
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

All Comments
Total Submissions ( 66) Approved Submissions (65) Submissions Under Review (1) Submission Closed.
Reset
65 Record(s) Found
7000

Jagmal singh panwar 6 years 3 months ago

हम संजय-दुबरी टाइगर रिजर्व के लिए सबसे उपयुक्त लोगो प्रस्तुत कर रहे है।
हमने यहां प्रकृति के सभी घटक दर्शाये है साल वन, नदियां, पशु-पक्षी, सफेद टाइगर मोहन, सूर्योदय आदि।
logo में प्रयुक्त रंग हमारे राष्ट्रीय ध्वज से लिए गए है जहां केशरिया रंग से हमने सूरज को, सफेद से मोहन टाइगर को और हरे से सदाबहार वन को दर्शाया है।

Address:
Name - JAGMAL SINGH S/o LAXMAN SINGH
Vill - Kabirsar
District - Jhunjhunu (RAJASTHAN)
Pincode - 331027
Mob.- 9660434003
Mail - rahulkabirsar@gmail.com

File: 
54550

Priyanka verma 6 years 3 months ago

लोगो डिस्क्रिप्शन : यहाँ इस लोगो में मैंने दिखाया है मध्य प्रदेश की खूबसूरती यानी की बाघ , इस लोगो में नदी दर्शाती है संजय दुबरी टाइगर रिज़र्व में बहने वाली नदी !
पेड़ : ये पेड़ दर्शाते है साल के वन जो की मध्य प्रदेश की शान है और खूबसूरती निखारते है !
बाघ : बाघ दर्शार्ते है हमारे देश के राष्ट्रीय पशु को और जिसकी वजह से हमारा मध्य प्रदेश इतना प्रसिद्थ है

220

Sachin Choudhary 6 years 3 months ago

This logo shows "Mohan" the white tiger carrying the "Sal tree forest" on its back symbolizing that Tiger is the protector of forest ecosystem and the Water wave pattern under the feet of Tiger symbolizes the rich "Water Sources".I started by drawing image on a paper sheet then clicked a picture of the drawing and colored it using MS paint and wrote the name using MS word.
Sachin Choudhary
Mig-40, Indira Nagar, Neemuch, Madhya Pradesh
sachinmogli.chaudhary@gmail.com
9039949676

320

TUKESH GAWADE 6 years 3 months ago

यह लोगो संजय दुबरी के कुछ प्रमुख वन्य जीव और विशेषताओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है जैसे की भारतीय सुनहरा ओरियल पक्षी, चीतल, और दु‍बरी के प्रमुख सफेद बाघ तथा साल वन और प्रमुख नदी इस लोगो में आप देख सकते है। इस लोगो में मेरी पूरी कोशिश है कि यह संजय दुबरी टाइगर रिर्जव को एक वि‍शेष पहचान दे सके।
Name - Tukesh Gawade
District - Bhopal
Address - LIG 10/26 GEETANJALI COMPLEX, NEAR HAJELA HOSPITAL, BHOPAL(M.P.) 462003
Email ID - tukeshgawade@gmail.com
Mo. No. - 7389021924

File: 
511730

Antariksh Laxminarayan Joshi 6 years 3 months ago

अपने आकर्षक लोगो डिज़ाइन से संजय-दुबरी टाइगर रिजर्व को एक अलग पहचान दें :

"वन बचाओ वृक्ष बचाओ पानी बचाओ प्राणी बचाओ,
पर्यावरण बचाओ ,शेर बचाओ सिंह बचाओ, प्राणियों के
घर को बचाओ ,जंगल बचाओ"

File: