You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

ब्लॉग

All Blogs Under MyGov

PM Mitra Park Dhar

On 17th September 2025, Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi laid the foundation stone of one of India’s most ambitious industrial projects – the PM Mega Integrated Textile Region and Apparel (PM MITRA) Park in Dhar, Madhya Pradesh. Spread across 2,158 acres, with an investment potential of over ₹20,000 crore, this park is poised to transform not only the textile and apparel industry of Madhya Pradesh but also India’s positioning in the global value chain.

देश की पहली केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना मध्यप्रदेश के नाम

मध्यप्रदेश को मिली देश की पहली राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना (केन-बेतवा) राज्य के विकास और समृद्धि का आधार बनेगी। यह प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में न केवल जल संकट को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि कृषि, उद्योग, बिजली उत्पादन और अर्थव्यवस्था में भी अहम योगदान देगी। यह परियोजना बुंदेलखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के दृढ़ संकल्प से मध्यप्रदेश की समृद्धि का नया अध्याय साबित होगी।

विक्रमोत्सव 2024- उज्जैन की धरती पर निवेश और संस्कृति का महाकुंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार संकल्पित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैनी के महत्व का उल्लेख करते हुए कहते हैं कि उज्जैनी में संपूर्ण सृष्टि समाहित है। विश्व के सात सागर प्रतीक स्वरूप उज्जैन के सप्त-सागर में विद्धमान है, 84 लाख योनियों का प्रतिनिधित्व उज्जैन का 84 महादेव मंदिर करता है। द्वारिका सहित हमारी कई ऐतिहासिक और पौराणिक घटनाओं की पुष्टि वर्तमान का ज्ञान और आधुनिक यंत्र करते हैं। राजा विक्रमादित्य न्याय के प्रतीक थे। विक्रमोत्सव भव्य स्वरूप से आयोजित होगा। प्रदेश में औद्योगिक विकास की बहुत संभावनाएं हैं। इन्हें साकार किया जाएगा।

Effective implementation of schemes in Madhya Pradesh

Effective implementation of schemes in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन

Madhya Pradesh Responsible Tourism

Madhya Pradesh Responsible Tourism

मध्यप्रदेश पर्यटन : विरासत और परंपराओं का मेल देखो देश के दिल मध्यप्रदेश का ...

Winners of Slogan Writing Contest

आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. और जन स्वास्थ्य सुरक्षा पर केंद्रित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा

Winners of Uniform Design Contest

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित यूनिफार्म डिजाइन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा

मध्यप्रदेश में निवास करती हैं देश की सर्वाधिक जनजातियां

विभिन्न जनजातियों के कलाकार अपनी जनजाति से जुड़ी कला और संस्कृति को देश—विदेश में फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मध्यप्रदेश सरकार भी इनकी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रयासरत है।

सामाजिक बदलाव का संवाहक बन रहा ‘बहिनी दरबार’

रीवा जिले की जावा तहसील के डभौरा प्रखंड के गांवों की महिलाओें के एक समूह द्वारा अपनी आवाज उठाने के लिए बघेली बोली में शुरु किया गया हस्तलिखित समाचारप़त्र ‘ बहिनी दरबार ‘ समाज में बदलाव लाने में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। इसके जरिए आदिवासी महिलाएं न केवल जागरुकता फैला रही हैं वरन जरुरतमंदों की मदद भी कर रही है।

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर केन्द्रित देशभक्ति प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्‍यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग, म.प्र.शासन द्वारा mp.mygov.in पोर्टल पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 25 जुलाई से 15 अगस्त 2020 तक किया गया।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ‘One-minute video talk’ competition के विजेताओं की घोषणा

मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति (MPSACS)द्वारा गठित निर्णायक समिति ने प्राप्त सभी प्रविष्टियों का अवलोकन किया और उनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों के रूप में विजेताओं चयन किया। उक्त प्रतियोगिता में चयनित विजेता प्रतिभागियों को सम्मान राशि और प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगें।

महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा

निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा। उक्त प्रतियोगिता में चयनित विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे।

महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा

चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा. उक्त प्रतियोगिता में चयनित विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे।

जैविक खाद बनाने का भरोसेमंद एवं सस्ता विकल्प है ‘प्रोम’

प्रोम में विभिन्न फॉस्फोरस युक्त कार्बनिक पदार्थों जैसे- गोबर खाद, फसल अपशिष्ट, चीनी मिल का प्रेस मड, जूस उद्योग का अपशिष्ट पदार्थ, विभिन्न प्रकार की खली और ऊन के कारखानों का अपशिष्ट पदार्थ आदि को रॉक फॉस्फेट के साथ कम्पोस्टिंग करके बनाया जाता है।