You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour


“कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएं, कोरोना से मुक्ति पाएं”

कोविड महामारी के कारण कई तरह की चुनौतियां जन्म ले चुकी हैं, लेकिन इन चुनौतियों से हमें डरना नहीं है, बल्कि इनका समाधान खोज कर आगे बढ़ना है। हम अपने दैनिक जीवन में किस तरह से एहतिहात रख सकते हैं, इस बारे में जन-जागरुकता के लिए जनसंपर्क, म.प्र. शासन द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

कोविड अनुकूल व्यवहार पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन:
✦  शार्ट फिल्म प्रतियोगिता
✦  कोरोना से बचाव के गीत/कविता
✦  मीम्स एवं चित्रकला प्रतियोगिता

जनसंपर्क, म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।